Susner Assembly Election Result 2023: सुसनेर सीट पर कांग्रेस की जीत, BJP के राणा विक्रम हारे
Susner Vidhan Sabha Seat Result 2023: सुसनेर विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि कांग्रेस को यहां से जीत मिली है.
Susner Election Result 2023: सुसनेर विधानसभा सीट राणा विक्रम सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. 2018 में वह निर्दलीय चुनाव जीत थे. चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी ने इस बार यहां से उन्हें प्रत्याशी बनाया था. वहीं कांग्रेस ने भैरों सिंह पर दांव लगाया था. जहां कांग्रेस को जीत मिली है.
2018 में ऐसा रहा था सुसनेर का परिणाम
सुसनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़े विक्रम सिंह राणा को 75,804 वोट मिले, जबकि यहां कांग्रेस के महेंद्र भैरूसिंह 48,742 मतों से दूसरे नंबर पर रहे, वहीं बीजेपी के मुरलीधर पाटीदार 43,880 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे. इस तरह विक्रम सिंह राणा 27 हजार मतों से जीते थे. टिकट बंटवारे में कांग्रेस के मजबूत दावेदार की अनदेखी पार्टी को भारी पड़ गई. राणा के पिता स्वर्गीय राणा नटवर सिंह और दादा मानसिंह सुसनेर से विधायक रह चुके हैं.