Thandla Vidhan Sabha Seat Result 2023: झाबुआ जिले कि थांदला विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी ने कलसिंह भांवर को अपना प्रत्याशी बनाया था. कड़े मुकाबले में वो महज 1340 वोटों से हार गए. कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया ने 105197 मत मिलें. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला हुआ था तब भी कांग्रेस के वीरसिंह भूरिया को 31,151 वोटों से बड़ी जीत मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीरसिंह को साल 2018 के चुनाव में 95,720 वोट मिले तो बीजेपी के कालसिंह भांवर के खाते में 64,569 वोट आए. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी दिलीपसिंह कटारा को भी 26,052 वोट मिले थे.


कांग्रेस का गढ़ है थांदला सीट


थांदला विधानसभा सीट में 1990 के बाद से भाजपा को केवल 1 बार जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने 5 बार बाजी मारी है. वहीं 1 बार यहां से निर्दलीय प्रत्याशी भी विधायक बना है. थांदला विधानसभा सीट भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां मुख्य रूप से 3 प्रमुख जनजातियां भील, भिलाला और पटलिया निवास करती हैं.