MP चुनाव से पहले इस पार्टी के पक्ष में वाट डालने की मिल रही धमकी, FIR दर्ज
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: एमपी के छतरपुर जिले में एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को उनके पक्ष में वोट देने की धमकी दी गई है. मामले सामने आते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव का प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है. वैसे-वैसे राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को धमकाने के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसा ही कुछ छतरपुर जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. आरोप है कि कुछ पार्टी के कार्यकर्ता जनता से गालीगलौच करते हुए उन्हें विशेष पार्टी के समर्थन में वोट डालने की धमकी दे रहे हैं.
महाराजपुर का है मामला
मामला छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट का है. महाराजपुर थाना में बेला गांव के एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उससे काग्रेंस पार्टी से जुड़े नेताओं ने काग्रेंस मे वोट डालने के लिए जबरदस्ती की है. उसके साथ गालीगलौज की और उससे धमकाया गया. इसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज करवाई है.
BJP ने बोला हमला
ये मामला सामने आने के बाद काग्रेंस कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर बीजेपी ने काग्रेंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काग्रेंस की जमीन खिसक गई है इसलिए वह अब वोटरों को धमकाने लगी है. बता दें कि इस सीट से BJP ने कामाख्या प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने नीरज दीक्षित को मैदान में उतारा है.
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र
महाराजपुर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की ऐसी सीट है, जहां पिछले 15 साल से कोई भी पार्टी लगातार चुनाव नहीं जीत सकी है. इस सीट पर वर्तमान में अभी कांग्रेस का कब्जा है. इस सीट से वर्तमान में नीरज दीक्षित विधायक हैं.बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी होगा.
MP Chunav 2023: बुधनी में CM शिवराज के खिलाफ लड़ेंगे 'हनुमान', कांग्रेस ने दिया विक्रम मस्ताल को टिकट
2018 विधानसभा चुनाव
पिछले चुनाव के नतीजों की बात करें तो कांग्रेस के नीरज दीक्षित ने भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 14,005 वोटों से हराया था. तीसरे नंबर पर आए राजेश महतो भी 27,000 से ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रहे. 2018 में महाराजपुर में कुल 37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
वोटर्स और जातिगत समीकरण
महाराजपुर विधानसभा सीट पर वोटरों की बात करें तो यहां 2018 के आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल 212776 वोटर हैं, जिसमें से 99042 महिला और 113730 पुरुष हैं. जातिगत समीकरण की बात करें तो ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 35 हजार से ज्यादा है. इसके अलावा करीब 25 करीब हजार वोट चौरसिया समाज के हैं. 15 से 20 वोटर राजपूत समाज के भी हैं. इसके अलावा यहां दलित वर्ग भी निर्णायक स्थिति में हैं.
इनपुट- छतरपुर से हरीश गुप्ता की रिपोर्ट, ZEE मीडिया
Urfi Javed Arrest: उर्फी जावेद गिरफ्तार! पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल