भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद ब्यावरा विधानसभा सीट रिक्त हो गई है. बुधवार को विधानसभा ने इसके रिक्त होने का नोटिफिकेशन चुनाव आयोग को भेज दिया है. यहां से इसे केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. इसलिए अब मध्य प्रदेश में 27 सीटों के साथ इस सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 सितंबर के बाद कभी भी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर CM शिवराज ने दी शुभकामनाएं, बोले-गरीबों की सेवा कर उन्हें उपहार दें


बता दें कि मध्य प्रदेश के ब्यावरा से विधायक गोवर्धन दांगी का बीते मंगलावार को दिल्ली के मेदांता में निधन हो गया था. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे. एक सप्ताह से ज्यादा उनका इलाज राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में चला था. लेकिन तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के मेदांता में भर्ती किया गया था. हालांकि उन्हें  बचाया नहीं जा सका. 



उपचुनाव: सिंधिया पर सख्त हुआ चुनाव आयोग, पुलिस वाहन से प्रचार करने पर मांगा जवाब


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन अभी तक तीरीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई है. एक-एक सीट पर जीत दर्ज करने के लिए राजनेता अपना पूरा दमखम झोक रहे हैं. 


Watch Live TV-