बड़वानी/ वीरेंद्र वाशिंदे: राजपुर में नवागत थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और आते के साथ ही आवाज करने वाली मोटरसाइकिल को जब्त करना शुरू कर दिया. साथ ही थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने कहा कि अन्य गाड़ियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी ने स्टॉक साइलेंसर की तेज आवाज करने वाली बुलट जप्त कर चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की है. चालक के खिलाफ आरटीओ एक्ट में भी कार्यवाही की है. वहीं यह साफ कर दिया के आमजन को तकलीफ हो ऐसे किसी भी कृत्य को अब बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी कार्यवाही से अपनी मंशा साफ कर दी है. राजपुर गृहमंत्री का ग्रह क्षेत्र होकर जिले में सबसे पहले गृहमंत्री ने अपने गृहक्षेत्र के थाना प्रभारी को बदल कर अनिल बामनिया को थाना इंजार्ज बनवाया है.