बघेल सरकार ने 7925 शिक्षकों को दिया दीपावली गिफ्ट, कल से बन जाएंगे लेक्चरर
आपको बता दें कि राज्य मंत्रिपरिषद ने जुलाई में इन शिक्षाकर्मियों के संविलियन का फैसला किया था. सरकार के इस फैसले से 2 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ हुआ था. वहीं, इससे पहले राज्य सरकार ने आठ वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन किया था.
रायपुर: दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने 7 हजार 925 व्याख्याताओं (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश जारी कर दिया है. एक नवम्बर से ये व्याख्याता स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी हो जाएंगे. हालांकि इसका लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो 2 वर्ष से अधिक समय से अपनी सेवा दे रहे हैं.
अजब-गजब प्रचार: बैट दिखाकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी
आपको बता दें कि राज्य मंत्रिपरिषद ने जुलाई में इन शिक्षाकर्मियों के संविलियन का फैसला किया था. सरकार के इस फैसले से 2 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ हुआ था. वहीं, इससे पहले राज्य सरकार ने आठ वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन किया था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में लाखों की संख्या में संविदा पर शिक्षक पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं. लेकिन अभी तक इनको संविलियन का दर्जा नहीं दिया गया था. जिसकी वजह से शिक्षक सरकार से नाराज थे. इन शिक्षकों को संविलियन का दर्जा मिल सके, इसके लिए वे कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं.
डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार
2018 चुनाव विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने शिक्षाकर्मियों को संविलियन करने की बात कही थी. शिक्षाकर्मियों को संविलियन का दर्ज मिल सके, इसके लिए सरकार 2020 का बजट पेश करने के बाद ही लगातार कार्य कर रही थी.
Watch Live TV-