भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों की 132 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया है. यह निर्णय जिलों में वर्षा की कमी, जमीन और भूमिगत पानी की उपलब्धता, खराब फसल की स्थिति, रिमोट सेसिंग रिपोर्ट तथा जिला कलेक्टरों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि अशोक नगर जिले की सात, भिण्ड की आठ, छतरपुर की 11, दमोह की सात, ग्वालियर की पांच, पन्ना की नौ, सागर की 11, सतना की 10, शिवपुरी की नौ, सीधी की सात, टीकमगढ़ की 11, विदिशा की 11, शाजापुर की सात, श्योपुर की पांच, मुरैना की छह, दतिया की पांच, शहडोल की दो और उमरिया की एक तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया है. 


यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश के 13 जिलों की 110 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित


इनमें से जिला अशोकनगर, दमोह, ग्वालियर, सागर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और विदिशा जिले की तहसीलों को गंभीर श्रेणी और शेष जिलों की तहसील को सूखा प्रभावित की मध्यम श्रेणी में रखा गया है.