2 सीट पर चुनाव जीतने वाले अखिलेश यादव के ट्वीट पर मध्य प्रदेश बीजेपी को लगी मिर्ची, बोली विजयपुर में तुक्का लगा
अखिलेश यादव ने x पर लिखा मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है. ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी.
Political war on Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव ने x पर लिखा मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है. ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी. अखिलेश यादव के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा कि MP के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है. सारी ताकत लगाकर भी बीजेपी अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी, क्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है!
'भाजपा अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए'
कांग्रेस ने कहा भाजपा ने मंत्री पद का लालच देकर हमारे विधायक रामनिवास रावत को खरीदा. उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई. जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है. भाजपा को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते. अच्छा होगा भाजपा अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए!
'विजयपुर में तुक्का लगा'
अखिलेश यादव के एक्स पोस्ट के बाद मामले ने तुल पकड़ लिया तो बीजेपी भी बचाव में आ गई. भाजपा बोली अखिलेश यादव अपना घर नहीं बचा पाए. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में अपना घर नहीं संभाल पाए केवल दो सीटों पर ही चुनाव जीतें, 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जनता का जनादेश नहीं बदला. अगले विधानसभा चुनाव में विजयपुर में भाजपा जीत दर्ज करेगी मध्य प्रदेश में 20 सालों से जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है. उमंग सिंघार जैसे लोगों का विजयपुर में तुक्का लगा सकता है, लेकिन वापसी कभी नहीं हो सकती
एक जीत तो एक हार
बता दें, मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, नतीजा कांग्रेस के पक्ष में आया. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए रामनिवास रावत को बुरी हार मिली. दोनों में से इस सीट पर कांग्रेस और दूसरी सीट बुधनी पर बीजेपी जीती. ये विजयपुर में भाजपा के लिए बड़ा झटका है. मंत्री रामनिवास रावत की हार पर अब विपक्ष चुटकी ले रहा है.