सेंट्रल जेल में मिले ड्रोन को लेकर आया नया मोड़; रिमोट लेकर पहुंचा डॉक्टर, कही ये बात
MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल में 8 जनवरी को एक संदिग्ध ड्रोन मिला था, जिसकी सूचना जेल प्रबंधन ने पुलिस को दी थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है, बता दें कि इस ड्रोन को डॅाक्टर ने अपना बताया है.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में ड्रोन मिला था, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पीएफआई के कैदियों के बैरक के पास से ये ड्रोन मिला था, बता दें कि ड्यूटी के दौरान प्रहरी ने हनुमान मंदिर के पास ड्रोन देखा था, इसके बाद जेल प्रबंधन ने गांधीनगर पुलिस को जानकारी दी थी, हालांकि ड्रोन मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है, एक डॉक्टर ने इसे अपना बताया था, वह ड्रोन का रिमोट लेकर जेल परिसर पहुंचा था, जानिए कैसे पहुंचा डॅाक्टर.
जेल पहुंचा डॅाक्टर
भोपाल सेंट्रल जेल में कल यानि की 8 जनवरी को एक पीएफआई के कैदियों के बैरक के पास से ये ड्रोन मिला था, बता दें कि ड्यूटी के दौरान प्रहरी ने हनुमान मंदिर के पास ड्रोन देखा था, इसके बाद इसकी जानकारी जेल प्रबंधन ने गांधीनगर पुलिस को जानकारी दी थी. जिसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने ड्रोन को जब्त कर लिया था.
अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. बता दें कि इस ड्रोन को एक डॅाक्टर ने अपना बताया है, डॅाक्टर ड्रोन का रिमोट लेकर जेल परिसर में भी पहुंचा था. इसके बाद रिमोट से ड्रोन को ऑपरेट करके पुलिस ने चेक भी किया था, डॅाक्टर ने बताया कि वह स्विप्नल जैन महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में प्रोफेसर हैं, वह द्वारका धाम में रहते हैं. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि खबर में लगी फोटो के जरिए उसने ड्रोन की पहचान की थी. इसे लेकर के उसने लिखित तौर पर पत्र सौंपा है और खुद का ड्रोन होने का दावा भी किया है. यह ड्रोन उसने दिल्ली में खरीदा हुआ था.
इसके अलावा बता दें कि पुलिस सूचना देने के बाद ड्रोन मेरा निकला RGPV यूनिवर्सिटी में भी ड्रोन मिला है, लेकिन वह ड्रोन उसका नहीं है, वो सेंट्रल जेल वाले ड्रोन से थोड़ा अलग किस्म का ड्रोन है, इस ड्रोन को भी जब्त कर लिया गया है. ड्रोन मिलने के बाद आज पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्रा ने भोपाल सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने वॉच टावर पर बल और जेल परिसर में कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!