भोपालः युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल भोपाल आईटी पार्क में जल्द ही देश-विदेश की 44 आईटी कंपनियां अपना कामकाज शुरू करेंगी. बताया जा रहा है कि अगले डेढ़ साल में भोपाल आईटी पार्क में करीब 9000 युवाओँ को नौकरी मिल सकती है. अमेरिका की एक आईटी कंपनी सदरलैंड ग्लोबल ने भी भोपाल आईटी पार्क में  जमीन खरीदी है और कंपनी जल्द ही यहां ऑपरेशन शुरू कर देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भास्कर की एक खबर के अनुसार, एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी नंदकुमारन ने बताया है कि कोरोना के दौरान ही 35 आईटी कंपनियों ने भोपाल आईटी पार्क में जमीन खरीद ली थी. 9 अन्य कंपनियां भी जल्द ही यहां जमीन खरीदेंगी. इन कंपनियों के भोपाल आने से आईटी सेक्टर में रोजगार ढूंढ रहे युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. 


राजधानी भोपाल के बड़बई क्षेत्र में बने इस आईटी पार्क में एक इलेक्ट्रोनिक्स क्लस्टर भी तैयार किया जा रहा है. इस आईटी पार्क में ग्रीन सर्फर नामक कंपनी एलईडी बल्ब का निर्माण कर रही है. साथ ही स्मार्ट चिप बनाने वाली कंपनी भी यहां काम कर रही है. भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर में भी आईटी पार्क बनाए गए हैं.  


इंदौर आईटी पार्क 
इंदौर आईटी पार्क की बात करें तो यह 107 एकड़ में फैला है और इसके बनाने में कुल लागत 116 करोड़ रुपए आई है. इंदौर आईटी पार्क के 41 भूखंडों में से 17 विभिन्न आईटी कंपनियों को आवंटित भी हो चुके हैं. इंदौर में रोजगार की दृष्टि से अहम क्रिस्टल आईटी पार्क और अतुल्य आईटी पार्क भी हैं. क्रिस्टल आईटी पार्क को विशेष आर्थिक क्षेत्र का दर्जा भी मिला हुआ है. 


जबलपुर आईटी पार्क
जबलपुर आईटी पार्क में भी 500 करोड़ रुपए के निवेश की बात चल रही है. बीते साल ही मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डेवलेपमेंट कार्पोरेशन द्वारा इंवेस्टर्स समिट का आयोजन कराया गया था. जिसमें कई कंपनियों ने जबलपुर आईटी पार्क में निवेश की इच्छा जाहिर की थी. जबलपुर आईटी पार्क में निवेश पर सरकार सब्सिडी के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दे रही है.