Bhopal Samachar: गोलाफेंक के नेशनल खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, राजधानी में लाश मिलने से मचा हड़कंप
Bhopal Samachar: भोपाल में गोलाफेंक के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है.
Bhopal Samachar: राजधानी भोपाल में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अमित सिंगरौली का रहने वाला था, जो भोपाल के जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था. उसका दोस्त जब कमरे में पहुंचा तो उसे वह मृत मिला. मृतक के आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है.
जानिए पूरा मामला
टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय अमित वर्मा मूलत: सिंगरौली जिले का रहने वाला था. जो कुछ दिनों से जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था. वह शॉट पुट का नेशनल लेवल का खिलाड़ी था. जो टीटी नगर स्टेडियम में वह प्रेक्टिस करने के लिए जाता था. अमित वर्मा अपने कमरे में दो साथी खिलाड़ियों के साथ रहता था. जब उसके साथी दोस्त कमरे पर पहुंचे तो कमरा अदंर से बंद था. कई बार आवाज देने के बाद जब कमरा नहीं खुला तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
साथी खिलाड़ियों ने जब अंदर देखा तो अमित कमरे में मुंह के बल अटैची के ऊपर बेसुध हालत में गिरा हुआ था, उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. अमित के कमरे में कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला. शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हुई है.
राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था अमित
अमित वर्मा गोला-फेंक खेल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था. जो सरस्वती नगर में किराए के कमरे में रहकर टीटी नगर स्टेडियम में प्रेक्टिस करने के लिए जाता था. दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था. शॉट पुट के खिलाड़ी की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल टीटी नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा भोपाल
ये भी पढ़ें- Air Pollution: भोपाल की हवा में घुला जहर, बने दिल्ली जैसे हालात; कई इलाकों में AQI 300 पार