MP यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर केस दर्ज, BJP ने इस वीडियो पर दर्ज कराई शिकायत
MP News: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव को सोशल मीडिया पर लाड़ली बहना योजना से जुड़े एक गाने का वीडियो साझा करना भारी पड़ गया है. भाजपा नेता के शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने गलत मैसेज वायरल करने के आरोप में मितेंद्र सिंह यादव पर केस दर्ज कर लिया है.
Indore News: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव को सोशल मीडिया पर लाड़ली बहना योजना से जुड़े एक गाने का वीडियो शेयर करना भारी पड़ गया. मितेंद्र सिंह ने अपने X अकाउंट से लाड़ली बहना योजना से जुड़े एक गाने का वीडियो शेयर किया था, जिस पर भाजपा नेता ने भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज कराई.
दरअसल, मितेंद्र सिंह यादव ने अपने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गाने बज रहे थे. गाने के बोल थे 'घर-घर में खौफ हो'. पोस्ट के कैप्शन में मितेंद्र सिंह ने लिखा, "मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना का एक और गाना". पोस्ट के सोशल मीडिया पर आते ही भाजपा ने इसपर आपत्ती जताई और भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने इसको लेकर भोपाल के क्राइम ब्रांच से शिकायत की. भाजपा ने मितेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि वो प्रदेश में शांति व्यवस्था को भंग करना चाहते हैं और सरकार बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान, ये संकल्प लेने पर ही सफल होगी पूजा
विवाद के बाद सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट
इस पोस्ट पर विवाद बढ़ता देख मितेंद्र सिंह ने अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन बीजेपी इतने भर से शांत नहीं बैठने वाली है. भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि इनका काम मात्र भ्रम और भय फैलाने का है. ये प्रदेश में सरकार को सिर्फ बदनाम करना चाहते हैं.
गांधी जयंती पर कांग्रेस का बेटी बचाओ अभियान
प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की है, जिसका मकसद है कि प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश की भाजपा और मोहन यादव की सरकार को घेरा जाए. मितेंद्र सिंह यादव के इस पोस्ट के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के इस बेटी बचाओ अभियान को एक अलग ही रूख मिल गया है.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्च से भड़के पटवारी, बोले- जख्म भुलाया नहीं जाएगा, सरकार पहले ही खो चुकी मर्यादा
चुनाव के दौरान मितेंद्र दर्शन सिंह यादव को बनाया गया था यूथ अध्यक्ष
चार महीने पहले ही लोकसभा चुनाव के दौरान मितेंद्र दर्शन सिंह यादव को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के यूथ अध्यक्ष रूप में जिम्मेदारी सौंपी थी. मितेंद्र दर्शन सिंह का मध्य प्रदेश कांग्रेस में अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश का यूथ अध्यक्ष बनाया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!