धन कुबेर सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस का बड़ा आरोप, BJP के दो दिग्गज नेताओं की मिलीभगत बताई
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में दोनों का हाथ है.
Bhopal Raid Case Update: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. सौरभ शर्मा की काली कमाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में दोनों का हाथ है. सौरभ शर्मा के की काली कमाई जो आईटी की रेड के बाद से चर्चा में है उसकी अगर सीबीआई जांच हो तो सब सच सामने आ जाएगा. कांग्रेस ने सीएम के कार्यक्रम में मंच पर दिखी अंदरुनी तकरार पर कहा कि मंत्री गोविंद सिंह और भूपेंद्र सिंह के बीच का विवाद अब सबके सामने है.
कांग्रेस के गंभीर आरोपों पर बीजेपी ने जवाब दिया. भाजपा प्रवक्ता अजय धवले ने कहा कि जिस विषय को लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है, उसमें सौरभ शर्मा के ऊपर कारवाई हो रही है. सभी एजेंसियां सौरभ शर्मा के मामले में जांच कर रही है. सौरभ शर्मा को किसी भी तरह से छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी सौरभ शर्मा के साथ शामिल हैं, उनपर कार्रवाई होगी. सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कम कर रही है, जो भी सौरभ शर्मा के पीछे है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
कांग्रेस ने क्यों इन नेताओं पर लगाया आरोप
दरअसल, सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में पदस्थ था, उसने केवल सात साल नौकरी की थी, उसके बाद उसने वीआरएस ले लिया था. अपनी नौकरी के इसी कार्यकाल के दौरान सौरभ ने इतनी संपत्ति बनाई है. खास बात यह है कि इन सात सालों में भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत ने ही परिवहन विभाग संभाले हैं. 2013 से 2018 तक भूपेंद्र सिंह परिवहन मंत्री थे, जबकि 2018 से 2023 तक गोविंद सिंह राजपूत परिवहन मंत्री थे, इस दौरान कमलनाथ सरकार में भी वह परिवहन मंत्री थे. ऐसे में कांग्रेस ने सौरभ शर्मा मामले में इन दोनों नेताओं पर भी आरोप लगाए हैं.
बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह सागर जिले से आते हैं, जहां पिछले कुछ दिनों में दोनों नेताओं के बीच सियासी कोल्डवॉर की स्थिति दिखी है. इशारों ही इशारों में दोनों नेताओं ने एक दूसरे खिलाफ बयानबाजी भी की है. जिससे कांग्रेस अब इस पूरे मामले में एक्टिव नजर आ रही है. वहीं सौरभ शर्मा केस भी हर दिन कई खुलासे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP का सियासी केंद्र बना सागर, पूर्व मंत्री ने नहीं कराया स्वागत, गुटबाजी दिखी ?