10 संभाग, 56 जिले और 430 तहसीलें ! MP में बीजेपी के बाद कांग्रेस ने बनाई परिसीमन कमेटी
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के बाद अब कांग्रेस ने भी परिसीमन की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन को लेकर कांग्रेस ने कमेटी बनाई है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा कमेटी के 5 नेताओं को जिम्मेदारी दी है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के बाद अब कांग्रेस ने भी परिसीमन की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन को लेकर कांग्रेस ने कमेटी बनाई है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा कमेटी के 5 नेताओं को जिम्मेदारी दी है. इसके साथ साथ जिलों में भी समितियां बनाई जाएंगी. सरकार जनगणना के हिसाब से परिसीमन करवाएगी, जिसके बाद विधानसभा और लोकसभाओं की सीमाओं में बदलाव होगा.
6 नए जिले बनने का अनुमान
सरकार ने तो कमेटी बना ली. इसके बाद अब कांग्रेस ने परिसीमन के दौरान आयोग के समक्ष पार्टी के तर्कों को रखने के लिए कमेटी बना ली है. बता दें एमपी में सभी जिलों, तहसीलों और ब्लॉक की सीमाएं तय करने के लिए आयोग का गठन किया है. इसके लिए रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव को नियुक्त किया है. परिसीमन का काम पूरा होने के बाद राज्य में 6 नए जिले बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. माहन सरकार दावा कर रही है कि करीब 2 माह में ये काम हो जाएगा. हालांकि जानकारों का कहना है कि ये प्रक्रिया जटिल है, इतने कम समय में होना मुश्किल है.
देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य
क्षेत्रफल के हिसाब से देखें तो मध्य प्रदेश देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. मौजूदा हालात में राज्य में 10 संभाग, 56 जिले और 430 तहसीलें हैं. हाल ही में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि हमारा इस बात पर ध्यान है कि मध्यप्रदेश भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. समय के साथ कुछ कठिनाइयां भी बढ़ी हैं. जैसे जिले तो बढ़ गए, लेकिन सीमाओं को लेकर विसंगतियां हैं. इसका ध्यान रखकर परिसीमन किया जाना है.