MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां बंगरसिया सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ आरक्षक रविकांत वर्मा ने पहले अपनी पत्नी रेनू वर्मा को गोली मारी. फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. मामले में मिसरोद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह घटना पारिवारिक कलह की वजह बताई जा रही है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरा मामला
पूरी घटनाक्रम मिसरोद थाना क्षेत्र के कैपिटल ग्रीन सिटी का है. जहां पर सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने घरेलू कलह के चलते पहले पत्नी को सर्विस बंदूक से गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. मकान मालकिन को भी गोली चलने की आवाज आई थी. उसके बाद तुरंत वहां के रहवासी एकत्रित हुए और सीआरपीएफ के कैंप और पुलिस को सूचना दी. मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और फिर जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.


पहले पुलिस को दी सूचना
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पहले आरक्षक ने पत्नी को सर्विस बंदूक से गोली मारी. फिर डायल 100 को गोली मारने के बाद सूचना दी. यही नहीं मकान मालिक को भी सूचना दी. फिर खुद को आरक्षक ने गोली मार ली. भिंड का रहने वाला आरक्षक और उसका परिवार बताया जा रहा है. पारिवारिक कलह घटना का कारण बताया जा रहा है . मृतक आरक्षक के 2 अन्य भाई CRPF में कार्यरत हैं आरक्षक की पत्नी रेनू वर्मा हाउसवाइफ थी.


फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लकेर जांच शुरू कर दी है. मृतक भिंड के रहने वाले हैं. इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है. वहीं, सर्विस बंदूक से गोली मारने पर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. . इस हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है. 


रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी, भोपाल


ये भी पढ़ें- MP के पन्ना में बड़ा हादसा, सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से 2 की मौत, 50 घायल, रेस्क्यू शुरू


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!