Bhopal Cyber ​​Help Desk: बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. राजधानी भोपाल के सभी थानों में हेल्प डेस्क खोला जाएगा. इसका शुभारंभ 01 दिसंबर को किया जाएगा. इसकी शुरुआत करने वाला भोपाल प्रदेश का पहला शहर होगा. राजधानी भोपाल के सभी थानों में साइबर डेस्क खुल जाने से साइबर ठगी के शिकार लोगों को इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं होगी. बल्कि वे तुरंत संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी भोपाल की सभी 35 थानों में साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए सभी थानों पर 10-10 पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी. हर थाने से चुनिंदा दस-दस कर्मचारियों को एक-एक सप्ताह तक साइबर अपराधों को दर्ज करने और इनकी बारीकियों से जांच करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे राजधानी में बढ़ते साइबर अपराध में कमी आएगी.


बढ़ जाएगी पैसा रिफंड की संभावना
बता दें कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों को शिकायत हेतु साइबर शाखा जाकर आवदेन देना पड़ता है. जिससे पीड़ित को शिकायत हेतु काफी समय लग जाता था और परेशानी होती थी. लेकिन हर थानों में साइबर डेस्क खुल जाने से पीड़ित संबंधित थाने में जाकर तुरंत शिकायत कर पाएंगे. जल्द शिकायत होने से पुलिस तुरंत जांच शुरू कर देगी. जिससे साइबर ठगी के शिकार का पैसा  रिफंड होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. इस साइबर हेल्प डेस्क पर फिलहाल 5 लाख रुपये तक की धोखाधड़ी/ठगी की शिकायत संबंधित थानों में कर सकेंगे.


पुलिसर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
राजधानी भोपाल के सभी थानों पर जिन 10-10 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, उन्हें इसको लेकर ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई है. इस ट्रेनिंग की शुरुआत गुरुवार को भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम में की गई. डीसीपी क्राइम अखिल पटेल ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं. इस ट्रेनिंग में बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों से किस तहर निपटना है और साइबर फ्रॉड की शिकायत मिलते ही किस तरह कार्रवाई करना है.


साइबर क्राइम बड़ी चुनौती
पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम इन दिनों बड़ी चुनौती बन चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए गुरुवार को जिला पुलिस ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. जिसमें सभी सीनियर अधिकारियों सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से जुड़ी बारिकीयों की जानकारी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें- अब पराली जलाने वालों की खैर नहीं, प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम; तुरंत होगी कार्रवाई