Goa Flight Update : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल वालों और आस पास के शहरों के लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है क्योंकि अब गोवा जाने के लिए लंबा सफर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.  भोपाल से गोवा जाने के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हो गई है. गोवा जाने के लिए अब कई घंटों का सफर नहीं महज़ 2 घंटों से भी कम का समय लगेगा. आपको बता दें कि ये फ्लाइट हफ्ते में 6 दिन उड़ान भरेगी और डायरेक्ट फ्लाइट होगी. भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए सप्ताह में 6 दिन डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हो गई है. इस फ्लाइट को गोवा पहुंचने में महज 1 घंटे 50 मिनट का समय लेगेगा. लोगों में इतना उत्साह है कि गोवा जाने के लिए प्री-बुकिंग करना भी चालू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है फ्लाइट का शेड्यूल 
इस फ्लाइट के शेड्यूल से भोपाल वालों को काफी आसानी होगी. यह फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर गोवा एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, गोवा एयरपोर्ट से फ्लाइट दोपहर 1 बजे टेकऑफ करेगी और 2 बजकर 50 मिनट में भोपाल एयरपोर्ट लैंड करगी.   


क्या है फ्लाइट का किराया 
आपको तो ये पता ही होगा कि ज्यादा किराया देने से बचने के लिए पहले से टिकट बुकिंग करनी होती है और टिकट की बुकिंग जितनी पहले होगी यात्रियों को उतना कम किराया देना पड़ेगा.  जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. लोगों में इतना उत्साह है कि गोवा जाने के लिए प्री-बुकिंग करना भी चालू दी है और इसकी शुरुआत भी हो गई है.