भोपाल/प्रमोद शर्माः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर सख्त है. यही वजह है कि अब सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत अब विभिन्न जिलों को कानून व्यवस्था के आधार पर ग्रेडिंग दी जाएगी. हाल के दिनों में राज्य में नशे के कारोबार के फलने-फूलने की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद सीएम शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाए. कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने ये निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लापरवाही नहीं चलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कानून व्यवस्था के मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश में अपराधी तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. बेटियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री खासे गंभीर दिखे. उन्होंने निर्देश दिया है कि बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए. मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बेटियों को घर वापस लाने के पूरे प्रयास किए जाएं. ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बख्शा ना जाए. 


साइबर क्राइम को लेकर कही ये बात
पूरे देश के साथ ही एमपी में भी साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि सीएम ने साइबर क्राइम के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है. सीएम ने सेक्स रैकेट चलाने के दोषियों को भी सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं.