आर.बी.सिंह परमार/निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक युवक को शादीशुदा महिला से प्रेम करना महंगा पड़ गया. इसके बदले उसे अपनी जान गवानी पड़ी. घटना जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के बेर खिरक गांव की है. जहां संतोष कुशवाहा नाम के युवक की उसी की प्रेमिका के घरवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि संतोष का महिला के घर अकसर आना जाना था. जिसके कारण महिला के पति सीताराम को उनके अवैध संबंध के बारे में पता चल गया. इसके बाद उसने अपने परिवार के साथ मिलकर प्लान बनाया और महिला से ही फोन करवाकर संतोष को गांव के ही घनश्याम चौरसिया के खेत पर बुलाया. 


ये भी पढ़ें-महामारी में युवाओं की 'पहल': एक कॉल में कर रहे ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन व भोजन का इंतजाम


यहां पहले तो महिला के पति ने उसके साथ शराब पार्टी की और फिर अपने दोस्त महेंद्र के साथ मिलकर संतोष का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उन्होंने शव को पास के ही एक खेत में फेक दिया.


उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सिमरा थाना के बेर खिरक में 10 मई 2021 को संदिग्ध हालत में संतोष कुशवाहा का शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना निकला.


जांच रिपोर्ट आते ही पुलिस द्वारा जब पूरे मामले की तहकीकात की गई तो पाया गया कि मृतक संतोष कुशवाहा का गांव की ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के पति सीताराम व उसके परिजनों को ये नागवार गुजरा और 9 मई 2021 की रात योजनाबद्ध तरीके से संतोष कुशवाहा की हत्या की गई. 


पुलिस ने घटना में शामिल महिला सरोज सहित सीताराम व महेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.


Watch LIVE TV-