MP News LIVE Update: चुनाव से पहले गुना में में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक घायल

MP News LIVE Update 2 October 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News LIVE Update 2 October 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • आम आदमी पार्टी (आप) ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

    एमपी में आप की दूसरी लिस्ट 
    भांडेर- रमानी देवी जाटव 
    भिंड- राहुल कुशवाह 
    मेहगांव- सतिंदर भदौरिया 
    भोपाल उत्तर-मोहम्मद साउद
    नरेला-राइसा बेगम मलिक 
    दमोह- चाहत मनि पांडे 
    मल्हारा-चंदा किन्नर 
    डॉ अंबेडकर नगर(महु)- सुनील चौधरी 
    गंधवानी(एसटी)-भेरू सिंह अनारे 
    शिवपुरी-अनूप गोयल
    सिवनी मालवा- सुनील गौर 
    इंदौर 1- अनुराग यादव 
    इंदौर 4- पीयूष जोशी 
    बरगी- आनंद सिंह 
    पानागर-पंकज पाठक 
    पाटन- विजय मोहन पाल्हा
  • Aam Aadmi party list
    आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की 
    दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशी घोषित किए 
    अब तक आप 22 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है
    पहली लिस्ट में आप ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी.

  • Bijapur News
    बाइक दुर्घटना में बीजापुर विधायक घायल
    कांग्रेस भरोसा यात्रा के समापन के बाद लौटते वक्त हुआ हादसा
    आज भैरमगढ़ से मद्देड तक चली थी कॉंग्रेस भरोसा यात्रा
    बीजापुर- मद्देड के बीच तुनकीगुट्टा के पास साथ में चल रहे बाइक सवारों के बीच लड़खड़ाई बाइक. विधायक विक्रम मंडावी को कंधे में आई चोट. बीजापुर जिला अस्पताल में ईलाज के बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रवाना.

  • Guna SP Transfer
    गुना राज्य शासन ने गृह विभाग द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारी के तबादले सोमवार को किए हैं. जारी पत्र अनुसार वर्तमान गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर भापुसे (2010) का तबादला सेनानी, 2री वाहिनी विसबल ग्वालियर में किया गया है. उनके स्थान पर सेनानी 2री वाहिनी विसबल ग्वालियर में पदस्थ विजय कुमार खत्री भापुसे (2010) को गुना जिले के पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

  • Tikamgarh News: पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी हत्या.

     

     

  • MP News: अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंर्तगत लूट के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

     

  • Sidhi News: टिकट कटने के बाद सीधी विधायक केदार शुक्ला ने किया शक्ति प्रदर्शन.

     

  • Janjgir Champa: बीएसपी पार्टी से इस्तीफा से पहले हुआ कार्यकर्ता पर निष्कासन की कार्रवाई.

     

     

  • Ujjain News: 1अक्टूम्बर को शहर के टावर चौक से गायब हुए दो नाबालिक बच्चो को थाना माधवनगर पुलिस ने सुरक्षित 24 घण्टे के अंतराल में ढूंढ़ निकाला. 

     

  • MP News: निवाड़ी जिले में अज्ञात कारणों के चलते एक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

     

  • Datia News: दुर्घटना में मां बेटी की मौत पिता पुत्री घायल.

     

  • Katni News: स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल के विरुद्ध मामला दर्ज भेजा गया जेल.

     

  • गांधी जयंती पर 5 कैदी रिहा
    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को केंद्रीय जेल सतना से पांच कैदियों को रिहा किया गया है.

  • 3 अक्टूबर को पीएम की छत्तीसगढ़ दौरा
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा करेंगे
    - नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम
    - 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित हुआ है प्लांट
    - यह बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र पर लाएगा
    - जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखेंगे पीएम

  • आज से बिजली कर्मियों का हड़ताल
    - कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
    - गांधी जयंती पर उपवास, खून से गांधी को करेंगे तिलक
    - प्रदेश के 52 विभाग और निगम मंडल के डेढ़ लाख कर्मचारी रखेंगे उपवास

  • मध्य प्रदेश का खबरें
    - महिला आरक्षण बिल को लेकर उमा भारती ने बुलाई अहम बैठक, आज ओबीसी नेताओं की महिला आरक्षण बिल पर अहम बैठक
    - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का आज इंदौर का दौरा
    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी
    - प्रदेश भर के सभी पटवारियो का आज भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगा जारी, तीन सूत्री मांगों को लेकर पटवारी कर रहे हैं आंदोलन

  • छत्तीसगढ़ की खबरें
    - आज और कल दो दिन नवा रायपुर में संविदा कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन, निकालेंगे सरकार के वादों की बारात 
    - आज और कल सहायक शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउन्सलिंग, शाम 5 बजे तक का समय 
    - आज गरियाबंद पहुंचेगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, 28 सितंबर को बिलासपुर में होगा समापन 
  • पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा
    - आज ग्वालियर पहुंचेंगे पीएम मोदी
    - 34 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का फोकस
    - पीएम का बीते सात माह में मध्य प्रदेश का आठवां दौरा
    - 05 अक्टूबर को जबलपुर से छतरपुर जाना प्रस्तावित
    - लगातार पीएम मोदी के एमपी दौरे जारी
     - ग्वालियर में एक्टिव कांग्रेस को काउंटर करने की रणनीति

  • एक राष्ट्र, एक चुनाव पर पहली बैठक
    एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लेकर बनी समिति की पहली आधिकारिक बैठक आज 11 बजे होगी. पूर्व राष्ट्रपति और समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में होगी यह बैठ, बैठक दिल्ली के जोधपुर हाउस के पास RRC जोधपुर हॉस्टल मे होगी

  • अलीराजपुर न्यूज | MP News
    ओवरलोड जीप पलटी, दो लोगों की मौत
    10 से अधिक लोग घायल
    ग्राम छकतला के हाट बाजार से भीताड़ा की ओर जा रही थी जीप
    सोंडवा थाने का मामला
    ओवरलोड सवारी के चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलटा

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहने वाले हैं
    छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में रहेंग

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link