MP News Today Live: छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होगा निकाय चुनाव, जैन संत हिंदू आबादी घटाने वाले नारे से चिंतित

MP Today Latest News Update 27 December 2024 LIVE: आज 27 दिसंबर दिन शुक्रवार है. आज सीएम मोहन यादव सिवनी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 27 December 2024 LIVE: आज 27 दिसंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सिवनी में रहेंगे और छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर और धमतरी के दौरे पर रहेंगे. वहीं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज से छह दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. देश के पूर्व पीएम मनमोनह सिंह के निधन पर  केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. वहीं, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Jashpur News
    जशपुर में दो लोगों ने पीट-पीटकर की एक व्यक्ति की हत्या. 
    ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई युवक मौत. 
    गुस्साए ग्रामीणों ने ओडिशा-झारखण्ड की सीमा पर किया चक्काजाम. 
    उपरकछार चौकी के सामने सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर कर रहे हंगामा. 
    पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार. 

  • Rajnadgaon News:  सिलेंडर ब्लास्ट

    राजनादगांव के पास ग्राम भंवरमरा में सिलेंडर ब्लास्ट. एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत.खाना बनाते वक्त घरेलू सिलेंडर के ब्लास्ट होने से हुई दुर्घटना.

  • Raipur News: बैलट पेपर से होगा नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव
    नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा- EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था.. बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है.. चुनाव आयोग तैयारी कर रही है.. नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है.. नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है.. सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है..

  • Saurbh Sharma News: सौरभ शर्मा के ऑफिस पहुंची ईडी

    सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त और आईटी के बाद अब ईडी की एंट्री
    ईडी पहुंची सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में सर्चिंग जारी
    दर्जनभर अधिकारी कर रहे सर्चिंग
    सौरभ शर्मा केस में पहली बार ईडी कर रही कार्रवाई
    ग्वालियर में भी ईडी ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर मारा छापा
    करीब सुबह 5:00 से ईडी की कार्रवाई जारी
    केंद्रीय बल के साथ पहुंची ईडी की टीम

  • Saint Siyaram Baba: सियाराम बाबा एवं नर्मदे हर से गूंजा नर्मदा तट
    ब्रह्मलीन संतश्री सियाराम बाबा की तपोभूमि भट्टयान बुजुर्ग संत में नर्मदा तट पर संत सीताराम बाबा की चरण पादुका की स्थापना संतों के सानिध्य में सम्पन्न हुई. राम रक्षा स्रोत पाठ एवं मां नर्मदा के अभिषेक के बाद चरण पादुका की स्थापना , जिस स्थान पर संत की विधि विधान से अंत्येष्टि की गई थी वहीं नर्मदा तट की गई. संत पादुकाओं को जैसे ही स्थापित किया गया सियाराम बाबा की जय और नर्मदा मैय्या के जयकारे से नर्मदा तट गूंज उठा.

     

  • Saurbh Sharma News: सौरभ के घर रेड
    भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित घर रेड पड़ी है. ग्वालियर के विनय नगर स्थित मकान पर ईडी की रेड चल रही है. सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई हो रही है. 

     

  • Durg News: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई
    दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला एक तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, जो दुर्ग से भिलाई की ओर जा रही थी दरअसल घटना देर रात 12:00 बजे की है. जब दुर्ग से सुपेला जा रही तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई.  फिलहाल कार सवार को मामूली चोटें आई है और चालक पूरी तरह सुरक्षित है.

  • Manmohan Singh News: श्रदांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी
    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का देर रात निधन हो गया. उनके आवास दिग्गज नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं.

     

  • Raipur News: नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़े तबादले
    छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़े तबादले हुए हैं. निकायों के अधिकारी-कर्मचारी का थोक ट्रांसफर,नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के 183 लोगों का ट्रांसफर.. नगरीय प्रशासन विभाग ने देर रात जारी किए आदेश.. उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारी का ट्रांसफर.. उप अभियंता, लेखपाल से लेकर हेल्पर तक का ट्रांसफर..

  • Mohan Bhagwat: छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे मोहन भागवत
    रायपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज से 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. मोहन भागवत शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे. प्रवास के दौरान टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे.

  • MP Breaking News: लोकायुक्त में बड़े पैमाने पर तबादले
    राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लोकायुक्त में बड़े पैमाने पर अधिकारियों और आरक्षकों के तबादले हुए हैं. वहीं, 4  लोकायुक्त अधिकारी कार्यमुक्त कर दिए गए. वहीं 2 दर्जन से अधिक आरक्षकों को भोपाल पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है.

  • CM Vishnu Deo Sai News: जानिए कहां रहेंगे सीएम साय
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और धमतरी के दौरे पर रहेंगे. सीएम साढ़े 10 बजे सरदार पटेल खेल मैदान जाएंगे. यहां कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के स्वर्णिम महोत्सव में शामिल होंगे. दोपहर 11:40 पर धमतरी जाएंगे. जहां  स्वामित्व कार्ड (आबादी के अधिकार अभिलेख) वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद 3:10 पर राजधानी रायपुर लौटेंगे. यहां शाम 4 बजे निजी होटल में नेक्स्ट जेन एनर्जी सॉल्यूशंस फॉर इंडस्ट्रीज कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • CM Mohan Yadav News:मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10:30 बजे भोपाल से सिवनी के लिए रवाना होंगे. सिवनी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे. दोपहर 12:30 प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से संपत्ति कार्ड एवं ई वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद नव चयनित शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. दोपहर 3:00 सिवनी से भोपाल के लिए रवाना होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link