MP News Live Update: भोजशाला के पिछले हिस्से में मिला गुप्त रास्ता, दुर्ग में RPF ने किया 12 बच्चों का रेस्क्यू

शिखर नेगी Mon, 01 Apr 2024-8:54 pm,

MP News Today 1 April 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 1 April 2024 Live: आज 1 अप्रैल सोमवार का दिन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम साय दिल्ली दौरे पर रहेंगे.  इसके अलाावा धार में भोजशाला परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर SC आज सुनवाई करेगा.   देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Damoh News: टला बड़ा हादसा 
    क्रेन लोड किया ट्राला बाउंड्रीवाल से टकराया
    दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर अनियंत्रित हुआ ट्राला
    ड्राइवर हुआ घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी

  • Chhatarpur News: चार युवकों के बीच मारपीट
    मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया मे हुआ वायरल
    नशे की हालत में दिख रहे युवक एक-दूसरे को दे रहे है गालियां
    वीडियो में एक युवक कर रहा है बीच-बचाव
    एक-दूसरे पर चले लात-घूंसें
    मारपीट के दौरान दो युवक जमीन पर गिरे
    कोतवाली थाने के मेला ग्राउंड का बताया जा रहा है वीडियो

     

  • Durg News:  भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में थिनर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग
    आग से लाखों का माल जलकर पूरी तरह खाक 
    दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद 
    50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे 
    प्लांट के अंदर रखें दर्जनों सिलेंडर के कारण जमकर ब्लास्ट भी हो रहा है

  • Raipur News: कांग्रेस ने दो जिलों में नियुक्त किए कार्यकारी अध्यक्ष
    रमेश पैंगवार जांजगीर-चांपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए गए
    अशोक शर्मा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए

  • Chhattisgarh News:मतदान के दिन अवकाश की घोषणा
    राज्य में मतदान के दिन अवकाश की घोषणा
    सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
    पहले चरण के चुनाव में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छुट्टी
    दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में छुट्टी
    तीसरे चरण के मतदान के दिन 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा के तहत आने वाले जिलों में छुट्टी रहेगी

  • MP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने खजुराहो से बदला उम्मीदवार
    पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को दिया टिकट
    मनोज यादव का काटा गया टिकट
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने मीरा यादव लड़ेंगी चुनाव
    मनोज यादव बनाए गए मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
    दूसरी बार मनोज यादव का कटा टिकट
    2023 विधानसभा चुनाव में बिजावर से टिकट देने के बाद समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव का काटा था टिकट
    इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी है खजुराहो लोकसभा सीट

  • Gwalior News:  साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
    शहर की पॉश कॉलोनी माधव नगर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
    क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
    मौके से आठ लोगों को किया गिरफ्तार
    यूनाइटेड स्टेट और यूनाइटेड किंगडम अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों को ठग रहे थे साइबर ठग
    कॉल सेंटर से कई इक्विपमेंट क्राइम ब्रांच ने किए बरामद
    गिरोह का मास्टरमाइंड दुबई से कर रहा था ऑपरेट

  • Raipur Big News: लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
    राजनांदगांव लोकसभा को लेकर बड़ी खबर
    सूत्रों के मुताबिक-  राजनांदगांव से कल भरेंगे करीब 384 लोग नामांकन
    निर्दलीय भरेंगे नामांकन
    भूपेश बघेल ने नियमों का हवाला देकर कहा था यदि 384 से अधिक होंगे प्रत्याशी तो बैलेट से होगा चुनाव

  • Khargone News: जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ की डाली सहित नीचे गिरा युवक
    पेड़ से नीचे गिरने से हुई युवक की मौत
    खरगोन जिले के बड़वाह थाने के इंदौर रोड स्थित अलका पार्क कॉलोनी की घटना
    पेड़ से जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ की डाली सहित नीचे गिरा युवक
    दसोड़ा निवासी लखन मानकर नाम के युवक की मौके पर हुई मौत
    मृतक निर्माणधीन मकान में आया था मजदूरी करने
    दोपहर के भोजन के बाद पास ही पेड़ से जामुन तोड़ने पहुंचा था 

  • भोपाल न्यूज: बीजेपी प्रतिनिधि मंडल नकुलनाथ की शिकायत करने निर्वाचन आयोग पहुंचा
    छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ की निर्वाचन आयोग से बीजेपी प्रतिमंडल ने की शिकायत
    नकुलनाथ ने अमरवाड़ा से पूर्व विधायक कमलेश शाह पर जातिसूचक शब्दों का किया था उपयोग 
    नकुलनाथ ने आमसभा में कमलेश शाह को बीका हुआ गद्दार बताया था 
    बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से एफआईआर करने को कहा
    निर्वाचन सीईओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया

  • बेमेतरा न्यूज: रिश्वत का एक और वीडियो वायरल
    बेरला तहसील कार्यालय का बताया जा रहा है वीडियो
    कार्यालय के अंदर वीडियो लेते दिख रहा है कर्मचारी
    3 दिन में दूसरा वीडियो वायरल
    इससे पहले रिश्वत की बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

  • Dewas News: घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे 
    देवास के अलंकार मार्केट स्थित एक मकान में लगी आग 
    हादसे में तीन लोग झुलसे, जिला अस्पताल में इलाज जारी
    पहली मंजिल मे आग लगने से सामान जलकर खाक
    बताया जा रहा है कि बारूद से लगी आग 

     

  • Maihar News: जननी एंबुलेंस में शराबखोरी
    गर्भवती महिलाओं को ले जाने वाली जननी एंबुलेंस में ड्राइवर की शराबखोरी की वीडियो वायरल
    मैहर जिले के सिविल हॉस्पिटल अमरपाटन जननी वाहन का है ड्राइवर 

  • Jagdalpur News: बस्तर पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 200 लीटर अवेध शराब जब्त की
    जगदलपुर शहर में पुलिस की कार्रवाई

  • Jagdalpur News: बस्तर पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 200 लीटर अवेध शराब जब्त की
    जगदलपुर शहर में पुलिस की कार्रवाई

  • Panna News: पन्ना जिले के चौमुखनाथ मंदिर में मिले गुप्कालीन समय से पुराने मंदिर के अवशेष
    देश के इतिहास का सबसे पुराना शिवलिंग मिलने की उम्मीद
    ASI कर रहा है खुदाई का कार्य
    कलेक्टर सुरेश कुमार ने दी जानकारी

  • Shivpuri News: अनोखे अंदाज में दिखी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया 
    मातृ सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले रास्ते में गाड़ी रोककर बाजार में लोगों के साथ जनसंपर्क किया
    भोजनालय से लेकर, फल बेचने वाले और एक साड़ी की दुकान में भी समय दिया 
    प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने पीली रंग की एक साड़ी भी खरीदी

  • Bhojshala Survey Update: भोजशाला के पिछले हिस्से में मिला गुप्त रास्ता
    गर्भ गृह के पिछले हिस्से में गुप्त रास्ता
    सीढ़ियों से नीचे जाने का रास्ता मिला
    भोजशाला के नीचे हो सकता है तलघर
    अभी तक चार सीढ़िया मिली
    सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
    हिंदू पक्षकार का दावा सही दिशा में होगा सर्वे तो नीचे मिलेगी एक और मंजिल
    भोजशाला के नीचे जाने का रास्ता
    कच्चे पत्थरों से रास्ते कों दबाया गया-सूत्र

  • Indore Fire in Nayapura
    - इंदौर के नयापुरा क्षेत्र में कूलर के गोदाम में लगी भीषण आग
    - लाखों रुपए के कूलर जलकर हुई खाक
    - फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर मौजूद
    - आग बुझाने का प्रयास जारी..

  • Congress BJP politics mp
     छिंदवाड़ा समेत एमपी में कांग्रेस को छोड़ते कांग्रेसियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ और दिग्विजय की विदाई का अभियान चल रहा है. आज कांग्रेस में कोई नहीं रहना चाहता है. वहीं कांग्रेस ने अपने नेताओ को बिकाऊ बताया है.

  • Nitin Nabin Dhamtari News
    - छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे धमतरी
    - साथ में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी है मौजूद
    - भाजपा कार्यालय में धमतरी, कुरुद और सिहावा विधानसभा के पदाधिकारियों की बारी-बारी लेंगे बैठक
    - भाजपा कार्यालय में पहुंचे है जिले के सभी पदाधिकारी
  • Supreme court On Bhojshala
    - मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला परिसर के ASI सर्वे पर रोक लगाने से SC ने इंकार किया
    -  हालांकि, SC ने कहा कि उसकी अनुमति के बिना सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई न की जाए.
    - SC ने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान परिसर में खोदाई का काम न किया जाए.
    -  कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया.

  • PM Modi Chhattisgarh Visit
    -  8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    -  बस्तर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी
    -  एक-दो दिन में प्रधानमंत्री का दौरा तय होने के आसार
    -  संगठन ने दौरा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाना शुरू किया

  • Korba Fire News
    - कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में लगी आग
    - डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेंबर में लगी आग
    - एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई आगजनी की घटना
    - कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप,
    - सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची मौके पर
    - चैंबर की खिड़की तोड़कर दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू,

  • Jashpur Crime News
    - दिव्यांग युवक किशन ताम्रकार के साथ मारपीट
    - पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी ने की मारपीट
    - मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद
    - अपने दुकान में था दिव्यांग युवक
    - पड़ोस के दुकानदार रोशन ताम्रकार ने किया हमला

  • Indore district administration new
    - मिलावट के खिलाफ इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
    - खाद्य विभाग की टीम ने पालदा स्थित 2 औद्योगिक फैक्ट्री में आकस्मिक निरीक्षण कर की कार्यवाही
    - फैक्ट्री में चना दाल के साथ अन्य दलों का भी मिश्रण कर कर तैयार किया जा रहा था बेसन
    - साथ ही गंदगी और अस्वच्छ माहौल में बनाया जा रहा था बेसन
    - जांच दल ने बेसन व दाल के नमूने जांच के लिए भेजे भोपाल
    - तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री को किया बंद

  • Madhya Pradesh Big Corruption
    - मध्यप्रदेश में कोविड के दौरान करोड़ों का भ्रष्टाचार.
    - अनूपपुर ADM,CMHO समेत 13 लोगों खिलाफ FIR दर्ज...
    - पांच सप्लायर्स को भी EOW ने बनाया आरोपी...
    - 68 रुपये की किट 4156 रुपये में खरीदी...
    - मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर अफसरों ने किया भ्रष्टाचार.

  • RGPV scam Update
    - RGPV करोड़ों घोटाले के मास्टरमाइंड 30 बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
    - मध्य प्रदेश की एक मात्र तकनीकी शासकीय यूनिवर्सिटी राजीव गांधी प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय में करोड़ो के फर्जीवाड़े के मामले में आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है.
    - RGPV में हुए 19.48 करोड़ के गड़बड़ी मामले में जांच कस्र रही SIT के हाथ अबतक खाली है.
    - तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत,रिटायर कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा,तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार की तलाश में SIT की तीन टीम जुटी हुई है.

     

  • Congress Leader bjp join
    - छत्तीसगढ़ में लगेगा कांग्रेस को झटका
    - कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होंगे दिग्गज नेता
    - क्रेडा के पूर्व सदस्य और जिले में दिग्गज कांग्रेस नेता विजय साहू अपने 2000 साथियों के साथ आज शाम करेंगे भाजपा प्रवेश
    - लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के नेतृत्व में होगा भाजपा प्रवेश.

  • Mohan Yadav Delhi visit
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना
    - मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक में शामिल होंगे CM
    - शाम 4 बजे रामपुर बघेलान जाएंगे CM
    - शाम 6 बजे रीवा से छिंदवाड़ा पहुंचेगे सीएम...

  • Chhattisgarh Buying land expensive 
    - छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज से जमीन खरीदना होगा महंगा
    - छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री में मिली 30% तक की छूट होगी समाप्त
    -  योजना का लाभ 31 मार्च 2024 तक था पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल पहले रजिस्ट्री में 30% तक छूट का किया था प्रावधान
    - योजना समाप्त होने के कारण अब लोगों को 100% की दर से देना होगा पंजीयन शुल्क

  • Chhindwara Mayor allegations Congress
    -  बीजेपी में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप
    - कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर सनातन का अपमान का लगाया आरोप
    - कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के राम मन्दिर का न्योता ठुकराने से आहत हूं- छिंदवाड़ा महापौर
    - मोदी और मोहन की रीति-निति से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की है.
    - कमलेश शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.
    - छिंदवाड़ा में बीजेपी इस बार जीतेगी

  • Vd Sharma on Kamalnath
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कमलनाथ पर बड़ा आरोप.
    - वीडी शर्मा बोले कमलनाथ अब एक्सपोज हो चुके हैं.
    - IT की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस कार्यालय से लेकर कमलनाथ का आवास तक भ्रष्टाचार में लिप्त है.
    - भ्रष्टाचारी कमलनाथ - वीडी
    - छिंदवाड़ा मोदी के हितग्राहियों का गढ़
    - इस बार छिंदवाड़ा में कमल का फूल खिलेगा.

  • छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका

  • Chhindwara Congress News
    -  छिंदवाड़ा में फिर बीजेपी की बड़ी सेंधमारी
    - छिंदवाड़ा महापौर ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
    -  मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा दौरे से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस में टूट
    - सीएम हाउस में बीजेपी की सदस्यता विक्रम अहाके ने ली

  • Chhindwara Mayor joined BJP
    - छिंदवाड़ा में कांग्रेस को तगड़ा झटका
    - छिंदवाड़ा महापौर बीजेपी में शामिल हुए
    -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विक्रम आहाके को दिलाई बीजेपी की सदस्यता

  • CM Vishnudeo sai Delhi visit
    - सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए हुए रवाना 
    - चुनाव समिति की बैठक पर CM ने दिया बड़ा बयान
    - सीएम ने कहा- केंद्रीय नेतृत्व का आभार दर्ज करूंगा
    -  आज चुनाव समिति की पहली बैठक है 
    - घोषणा पत्र में सब रहेगा पूरे देश के हित में घोषणा बनेगा
  • bjp Loksabha election 2024
    - एमपी में लोकसभा की 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने लगाया जोर
    -  बीजेपी के दिग्गज एमपी में करेंगे बैक टू बैक चुनाव प्रचार
    - आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का छिन्दवाड़ा दौरा
    - 3 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी खजुराहो में करेंगी चुनाव प्रचार
    - खजुराहो में रोड़ शो करेंगी स्मृति ईरानी
    - 6 अप्रैल को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीधी में रहेंगे

  • Maiher Road Accident
    - मैहर में बड़ा सड़क हादसा
    - गंगा स्नान करने जा रहे कार सवार दंपती घायल
    - कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में जाकर पलटी
    - घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जा रही है

  • Congress 3 Candidate list
    - कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों पर अटकी
    -  उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची जारी 
    - कांग्रेस कर 25 लोकसभा सीटों पर कर चुकी है केंडिडेट के नामों का ऐलान
    - ग्वालियर,मुरैना,खंडवा में नाम का ऐलान बाकी  

  • MP Weather Update
    - मध्यप्रदेश में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव
    -  ग्वालियर-जबलपुर समेत 20 जिलों में गर्मी-बूंदबांदी का अनुमान 
    - मंडला और बालाघाट में अगले 2 से 3 दिन तक हीट वेव चलेगी
    -  मौजूदा सिस्टम का असर कल को खत्म हो जाएगा

  • Jitu patwari bhopal
    -  पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भोपाल में रहेंगे 
    -  कांग्रेस संगठन को लेकर  बैठक करेंगे
    - डीएक्टिव नेताओ को एक्टिव करने की कवायद  शुरू करेंगे 
    - कांग्रेस में टूट को लेकर विधायकों से बातचीत करेंगे जीतू पटवारी

  • CM Mohan Yadav Chhindwara visit
    - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का छिंदवाड़ा दौरा आज
    - एक सप्ताह में दूसरी बार छिंदवाड़ा में डेरा जमाएंगे 
    - कमलनाथ के करीबी आज  भाजपा ज्वाइन कर सकते है 
    -छिंदवाड़ा में ही रात बिताएंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव ...

  • Dhar Bhojshala Update
    सुप्रीम कोर्ट में धार में भोजशाला को लेकर सुनवाई आज
    मुस्लिम पक्ष ने परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ लगाई याचिका
     एएसआई ने 22 मार्च से सर्वे शुरू कर दिया है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link