MP News Highlight: भोपाल में तेज हवाओं के कारण बिजली गुल, बढ़ती महंगाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

शिखर नेगी Mar 01, 2024, 22:27 PM IST

MP News Today 29 February 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 1 March 2024 Live Update: आज 1 मार्च शुक्रवार का है. आज छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. एमपी में कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में लगी हुई है. इसके अलावा बीजेपी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती हैं. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Jashpur News
    तेज रफ्तार 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत
    बाइक सवार 4 युवकों की मौके पर मौत, 1 की हालत गम्भीर
    घायल युवक को कोतबा अस्पताल में कराया गया भर्ती
    हादसे के बाद एक बाइक में लगी आग
    मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
    चारों मृतक कोल्हेनझरिया और गंझियाडीह के निवासी

     

  • बीजेपी नेता पर नक्सलियों ने किया हमला
    बीजापुर में भाजपा नेता पर नक्सलियों ने किया हमला 
    तोयनार क्षेत्र के जनपद सदस्य और भाजपा नेता तिरुपति कटला की नक्सलियों ने धारधार हथियार से हमला किया है
    तोयनार शादी कार्यक्रम में नक्सलियों ने दिया घटना अंजाम
    घायल तिरूपति कटला को ज़िला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है

     

  • Bhopal News| MP News
    - मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक ली करवट
    - राजधानी भोपाल के तेज हवा के चलते बिजली गुल
    - ग्वालियर, उज्जैन समेत कई संभागों में आंधी तूफान के साथ बारिश 
    - किसानों की चने,मसूर की कटी फसल सड़ने कगार पर
    - राजधानी के सबसे VVIP एरिया श्यामला हिल्स में बिजली गुल

     

  • Chhattisgarh News|Raipur News
    मसीही समाज के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
    एक दिन पहले नवा रायपुर तूता धरना स्थल में किया था धरना प्रदर्शन
    प्रदर्शन के बाद मंत्रालय की ओर किये थे कूच
    इस बीच पुलिसकर्मियों से जमकर हुई थी झूमाझटकी
    बैरिकेड तोड़कर सड़कों पर बैठ गए थे प्रदर्शनकारी
    झूमाझटकी में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को आई थी चोट

     

  • Bhopal News
    - राजधानी भोपाल में चलती में लगी आग
    - कार को देखते ही देखते आग ने चपेट में लेकर खाक किया
    - कार सवार चालक और बांकी सवार बालबाल बचे
    - एमपी नगर थाने के पास की घटना
    - नहीं पहुची दमकल की गाड़ी

  • Raipur News
    बढ़ती महंगाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
    कल दो मार्च को रायपुर के शास्त्री बाजार में करेगी प्रदर्शन
    सब्जी खरीद कर जताएगी महंगाई का विरोध
    किराना दुकानों में भी रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदकर करेगी विरोध
    प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन
    सभी जिलों में होगा विरोध प्रदर्शन
    रायपुर में सुबह 10 बजे बैज जाएंगे सब्जी बाजार

  • Raisen News
    राजधानी भोपाल से सटी औद्योगिक नगरी मंडीदीप में पुलिस छापा
    नकली सामान बनाने वाली कंपनी पर छापामार कार्रवाई
    ब्रांडेड आइटम के नाम से की जा रही थी नकली पैकिंग
    कंपनियों की शिकायत के बाद सतलापुर पुलिस ने मारा छापा

     

  • Balrampur News
    बलरामपुर जिले में एक शराबी पिता ने शराब के नशे में अपने चार साल के बच्चे को जहर पिला दिया जहर
    अम्बिकापुर में इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत
    मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है

     

  • Mahasamund News
    24 लाख रुपए के गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
    आरोपियों से 120 किलो गांजा और एक स्कोडा कार को किया गया जप्त
    महाराष्ट्र के रहने वाले हैं दोनों गांजा तस्कर
    ओड़ीसा से गांजे का परिवहन कर महाराष्ट्र ले जा रहे थे आरोपी
    गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
    बागबाहरा थाना क्षेत्र का मामला

     

  • शहडोल में सीएम साय ने ली BJP कार्यकर्ताओं की बैठक 

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय आज एक दिन के दौरे पर शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने शहडोल लोकसभा कोर कमेटी की बैठक ली और कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम साय ने कहा 'बीजेपी चुनावी मोड में है, लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पर करेगी. भाजपा की ही इसमें 370 सीटे आएंगे, मोदी जी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे. 

  • जशपुर के दौरे पर जाएंगे सीएम विष्णुदेव साय 

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल जशपुर के दौरे पर रहेंगे. वह जशपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामि होंगे. सीएम गिरी गोवर्धन पर्वत-तामामुंडा में सांस्कृतिक मंडप का लोकार्पण करेंगे और स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. 

  • दमोह में तीन युवक ने पुलिस बनके की ठगी 

    दमोह जिले में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों के बीच अब अपराधियो के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो पुलिस वाले बनकर बीच बाजार लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. दमोह के बस स्टैंड के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दंपत्ति के साथ बीच बाजार ठगी की है, बताया जा रहा है कि तीनों ने खुद को पुलिस बताया और उनके सामान की तलाशी ली और धमकाकर उनके सोने के जेवर उतरवा लिए. घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. 

  • इंदौर में इनामी आरोपी गिरफ्तार 

    इंदौर शहर में चोरी के अपराध में पिछले पांच सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. आरोपी ने 16 कार चोरी की थी जिसके प्रकरण में लंबे समय से छिपकर फरारी काट रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके साथियों के कब्जें से 12 चोरी की कारें बरामद की जा चुकी हैं. आरोपी सद्दाम के अलावा सभी साथी पूर्व में भी ट्रक चोरी के अपराधों में गुजरात में बंद हो चुके हैं. 

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पार्षद बीजेपी में शामिल 

    छत्तीसगढ़ के गौरेला में कांग्रेस के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. पेड्रा पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष गंगोत्री राठौर सहित 3 कांग्रेसी पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. 

  • 5 मार्च को होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 

    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पांच मार्च होगी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि  5 मार्च को संभवतः स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम डिसीजन लिए जा सकते हैं. 

  • MP के किसानों के लिए अच्छी खबर 

    मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है, मोहन सरकार ने गेहूं खरीदी के उपार्जन की तारीख बढ़ा दी है. अब किसान 6 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं. बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश में गेहूं की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है. 

  • सीएम साय ने छात्रों को दी शुभकामनाएं 

    छतीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा बिना भय के फुल कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा दें ,सफलता जरूर मिलेगी. 

  • पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन 

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके निधन पर शौक जताया है. बता दें कि अजीज कुरैशी उत्तराखंड मिजोरम और उत्तर प्रदेश के गवर्नर भी रहे. वे भारतीय युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य भी थे. कुरैशी मूल रूप से मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले थे. 

  • Chhattisgarh Board Exam 2024
    -  छत्तीसगढ़ में एक मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है
    - आज 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू हुई
    - परीक्षा को लेकर परिक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला
    -  जिसमें दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं.

     

  • Agar Malwa Mamata Banerjee
    - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन
    -  भाजपा नेताओं ने छावनी चौराहे पर नारेबाजी कर किया पुतला दहन
    - पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के विरोध में किया पुतला दहन
    - भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर सहित बड़ी संख्या में नेता रहे मौजूद

  • Betul Rail Accident Death
    - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है
    - घोड़ाडोंगरी रेलवे गेट के पास युवक का सिर कटा शव मिला.
    -  मृतक की आंख पर गमछा बंधा हुआ है
    -  आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने आत्महत्या की है

  • Viksit bharat Modi guarantee
    -  विकसित भारत मोदी की गारंटी के अभियान को लेकर कार्यशाला खत्म
    - विकसित भारत संकल्प के लिए बीजेपी ने जनता से मांगे सुझाव.
    - जनता से सुझाव के लिए बीजेपी ने मिस कॉल नंबर और जारी की 29 पेटियां.
    - जनता से सुझाव के लिए सभी लोकसभा सीटों पर भेजी जा रही 29 पेटिया.
    - विकसित भारत संकल्प के लिए सुझाव भेजने के लिए 9090902024 नंबर पर करना होगा मिस कॉल.
    - इसके बाद एक लिंक आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भेजी जाएगी 
    - जिसमें आप अपना नाम पता लिखकर सुझाव दे सकते हैं....

  • Raigarh News
    - खरसिया चौकी अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास चलती टेलर में लगी अचानक भीषण आग
    - चलती गाड़ी में आग लगने से ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर बचाई अपनी जान
    - आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
    - ड्राइवर और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कवायद की शुरू
    - खरसिया चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद

  • Vishnudeo sai news
    -  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे सिंगरौली
    - शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
    - 12 बजे प्रबुद्धजनों सम्मेलन को करेंगे संबोधित
    - जिसके सिंगरौली जिले से सीधी के लिए होंगे रवाना
    - जहां कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल.

     

  • Jyotiraditya Scindia News
    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा - उज्जैन मध्यप्रदेश की ही नहीं पूरे भारतवर्ष और विश्व की धरोहर हज़ारों साल से है. उज्जैन से मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं, ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मोहन यादव ने अपने दो महीने के कार्यकाल में ठान लिया कि उज्जैन को सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि उद्योग व्यापार की नगरी भी बनें...

  • रीवा जिले में सड़क हादसा होने से 2 की मौत 

    रीवा जिले में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घटना रीवा शहडोल मार्ग की बताई जा रही है, जहां एक खड़े पिकअप ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • उज्जैन पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव 

    सीएम मोहन यादव थोड़ी देर में उज्जैन पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का शुभारंभ करेंगे. उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला की भी होगी शुरुआत. विक्रम सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोत्सव) का शुभारंभ भी करेंगे मुख्यमंत्री. लाड़ली बहना योजना की राशि की भी करेंगे ट्रांसफर. 

  • कोरबा में एक बार फिर ED का छापा

    छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बार फिर से ED का छापा पड़ा है. छापा कांग्रेसी नेता और ठेकेदार जेपी अग्रवाल के घर पर पड़ा है. डीडीएम रोड स्थित उनके गोपाल वास पर ED की 10 सदस्यीय टीम ने छापा मारा है. ईडी के साथ CRPF के सुरक्षा कर्मी की टीम भी है. घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है ED की टीम. DMF से हुवे काम में अनियमितता के चलते पड़ा है छापा. 

  • Dindori Accident Update
    -  डिंडोरी पिकअप हादसे पर बड़ा खुलासा
    - ओवर स्पीड के चलते हुआ हादसा
    - दो साल से दुर्घटनाग्रस्त पिकउप वाहन MP20,GB4146 बिना बीमा के दौड़ रहा था.
    - गुना बस हादसे के बाद परिवहन में सख्ती का दम भरा गया था...

  • Chhattisgarh ED Raid
    -  बालोद जिले के डोंडी नगर में ईडी ने दी दबिश
    - पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के निवास घर में सुबह से पहुंची ईडी की टीम
    - 2 वाहनों में सवार होकर पहुंची ईडी की टीम
    - सुबह तड़के 5 बजे पहुंची ईडी की टीम

  • CM Mohan Yadav News
    -  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली से उज्जैन के लिए रवाना हुए 
    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव कुछ देर में उज्जैन पहुंचेंगे 
    - उज्जैन में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे सीएम
    - दिल्ली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने गए हुए थे सीएम

  • Dindori Accident Update
    - डिंदौरी सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत
    -  आरटीओ और यातायात विभाग हरकत में आया
    -  बस स्टैंड पर खड़ी बसों के फिटनेस व दस्तावेजों की जांच की गई
    - वहीं सवारी ऑटो की भी जांच की गई 

  • BJP Meeting Madhyapradesh
    -  भाजपा कार्यालय में चल रही मध्य प्रदेश भाजपा की बैठक खत्म
    -  डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा निकले, प्रहलाद पटेल भी निकले
    - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय भी निकले 
    - मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई 
  • IPS officer Kailash Makwana
    - सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना के लिए अच्छी खबर
    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दिया ईमानदारी का इनाम
    - .सीएम ने उनकी इमानदारी को 10 में से 10 नंबर दिए हैं
    - सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना DGP की दौड़ में
    - इसी साल के अंत तक एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट होना है.

  • Chhattisgarh BJP Candidate List
    - कभी भी आ सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट
    - प्रत्याशी चयन को लेकर किरण सिंह देव ने कहा- सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई है. जल्द ही सूची फाइनल होते ही नाम सामने आ जाएंगे
    -  केंद्रीय चुनाव समिति में चर्चा हुई है, बहुत जल्दी सूची आएगी- किरण सिंह देव 
    -  भाजपा योग्य और जीतने वाले चेहरे को मैदान में उतारेगी- अरुण साव.

  • bhopal 3 day agricultural fair
    - भोपाल में आज से तीन दिवसीय कृषि मेले का होगा आयोजन
    - आधुनिक कृषि मशीनों का किया जाएगा प्रदर्शन, कृषि मंत्री कसाना करेंगे उद्घाटन..*
     -एक मार्च से 3 मार्च तक लगाया जाएगा कृषि मेला 
    - अत्याधुनिक कृषि मशीनों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
    - कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना करेंगे मेला का उद्घाटन
    - दोपहर 12 बजे किया जाएगा कृषि का मेला का उद्घाटन

     

  • bhopal power cut Time
    -  भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में आज को 3 से 7 घंटे तक बिजली होगी कटौती ....
    - इन सभी इलाकों में होगा मेंटेनेंस का काम होगा
    - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
    - आज बाग सेवनिया, दानिशकुंज, कान्हाकुंज, कोलुआ गांव, ग्रीन वैली, ऋषिपुरम जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली होगी कटौती.

  • मोदी की गारंटी को लेकर बैठक
    -  लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी दफ्तर में मोदी की गारंटी को लेकर आज बड़ी बैठक....
    -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा लेंगे बैठक..
    - सभी सीट प्रभारियों औऱ संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा करेंगे बैठक...
    - पीएम मोदी की गारंटी और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर होगी चर्चा....

  • Chhattisgarh BJP Candidate
    - बीती रात हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति में छत्तीसगढ़ के ज्यादातर लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी का नाम तय. 
    - जल्द भाजपा जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची. 
    - पहली सूची में छत्तीसगढ़ से कमसे कम 5 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान संभव
    - पहली सूची में कोरबा, बस्तर और जांजगीर-चांपा सहित कुछ अन्य लोकसभा सीटों पर उतारा जा सकता है प्रत्याशी

  • CM Vishnudeo Sai visit MP
    -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे
    -  सुबह 10 बजे रायपुर से होंगे रवाना. पहले सिंगरौली पहुंचेंगे सीएम. 
    - सिंगरौली से सोनभद्र जिले में स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ पहुंचकर ज्वालामुखी माई के दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.
    - सिंगरौली में प्रबुद्धजन सम्मेलन में होंगे शामिल. 
    - सीधी में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल. शहडोल में लोकसभा प्रबंध समितियों की बैठक में होंगे शामिल

  • CG Board Exam 2024 Start
    -  आज से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं
    - 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू
    - सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक समय निर्धारित
    -  12वीं बोर्ड की परीक्षा एक से 23 मार्च तक होगी
    - प्रदेश भर में 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link