Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, MP में 4 और छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव, 4 जून को होगी वोटों की गिनती

शिखर नेगी Mar 16, 2024, 22:31 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates:​ आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: आज 16 मार्च दिन शनिवार का दिन है. आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंतजार खत्म जाएगा. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को इलेक्शन का शेड्यूल जारी करने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.  देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Janjgir Champa News: पार्टियां करने लगी जीत का दावा
    आचार संहिता लगने के बाद राजनितिक पार्टियों ने अपनी पार्टी और प्रत्याशी के जीतने का किया दावा 
    BJP और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए एक-दूसरे कि खामियों को जनता के बीच पहुंचाया

  • CM Mohan Yadav:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
    CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- कांग्रेस लगातार वो रॉकेट लॉन्च कर रही, जो कभी गंतव्य तक पहुंचता ही नहीं
    - कांग्रेस में नेतृत्व की ही कमजोरी है, कांग्रेस लगातार वो रॉकेट लॉन्च कर रही, जो कभी गंतव्य तक पहुंचता ही नहीं है
    - पहले वो विचार कर लें कि किसको लॉन्च करना है

  • Chhattisgarh Lok Sabha Chunav: CM विष्णुदेव साय ने की कार्यक्रमों की घोषणा
    -  CM विष्णुदेव साय ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की

  • MP Lok Sabha Election
    -मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनाव आयोग की अच्छी प्लानिंग को लेकर दिया धन्यवाद
    -लोकतंत्र का निष्पक्ष चुनाव हो, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के चरणों की घोषणा की है, मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहूंगा
    - निर्वाचन आयोग ने अच्छे ढंग से पर्याप्त समय देते हुए, इतने बड़े देश में अलग-अलग प्रकार की भौगोलिक परिस्थितियों और अलग-अलग मौसम होने के बावजूद भी उन्होंने चुनाव की बहुत अच्छी प्लानिंग की है
    - मध्यप्रदेश में चार चरणों में जो चुनाव रखा है उसके लिए मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहूंगा

     

  • Chhattisgarh Lok Sabha Election 
    बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा का बयान
    छत्तीसगढ़ में नया रिकॉर्ड बनेगा
    11 लोकसभा सीट बीजेपी जीतेगी
    कांग्रेस ने 5 लोकसभा सीट के लिए अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है
    कांग्रेस में कोई चुनाव नही लडना चाहता

     

  • Raipur News
    पूरे देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. 
    शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है. 
    साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद है. 
    आज रायपुर पुलिस, जिला प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. 

     

  • Chhattisgarh News
    पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
    आचार संहिता से कुछ देर पहले जारी हुआ लिस्ट
    71 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
    2 उप निरीक्षक, 7 सहायक उपनिरीक्षक,13 प्रधान आरक्षक, 49 आरक्षक हुए इधर से उधर
    एसपी सूरजपुर में जारी किया आदेश

     

  • chhattisgarh lok Sabha Election
    रायसेन जिले में शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड
    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

     

  • lok sabha election 2024
    लोकसभा चुनाव की तारिखों के एलान को लेकर कांग्रेस का बयान
    कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान का बयान
    तहा इस बार बहुत ही चौंकाने वाले परिणाम आएंगे
    मंडलम,सेक्टर और बूथ तक कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी की है
    दो-तीन दिन के भीतर सभी बच्चे हुए सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे
    जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी उनसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है

     

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates:  मुख्य चुनाव आयुक्त की बड़ी बात

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates:  मध्यप्रदेश में इन तारीखों पर होंगे चुनाव

    - 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे

    पहला चरण: 19 अप्रैल
    सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

    दूसरा चरण: 26 अप्रैल
    टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

    तीसरा चरण: 7 मई
    मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

    चौथा चरण: 13 मई
    देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा 

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: पीएम मोदी ने किया ट्वीट

    - पीएम मोदी ने किया ट्वीट
    -  पीएम ने लिखा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, भाजपा-एनडीए, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन और सेवा वितरण के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: किस चरण में कितनी सीटें होगी?

    पहला चरण-19 अप्रैल को 102 सीट पर वोटिंग
    दूसरा चरण-26 अप्रैल को 89 सीट पर वोटिंग
    तीसरा चरण-7 मई को 94 सीट पर वोटिंग
    चौथा चरण- 13 मई  को 96 सीट पर वोटिंग
    पांचवां चरण- 20 मई को 49 सीट  पर वोटिंग
    छठवां चरण- 25 मई को 57 सीट पर वोटिंग
    सांतवां चरण- 1 जून  को 57 सीट पर वोटिंग

    मणिपुर की एक लोकसभा क्षेत्र में दो बार मतदान होंगे. 

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की वोटिंग

    - मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग
    -  छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग
    - छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान 19, 26 और 7 अप्रैल को मतदान होगा
    -  मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को मतदान
    - 4 जून को वोटों की गिनती

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: विधानसभा चुनावों की वोटिंग

    -  आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा.
    -  19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा
    - 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग

    - पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी
    - दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी.
    - तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी
    - चौथे चरण की वोटिंग  13 मई को होगी
    - पांचवां चरण की वोटिंग 20 मई को होगी
    - छटवां चरण की वोटिंग 25 मई को होगी.
    - सातवां चरण की वोटिंग 1 जून को होगी

    4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की वोटिंग

    - मध्यप्रदेश में 4 चरणों में होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग
    -  छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: देखिए लोकसभा चुनाव का शेड्यूल

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

    - सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
    -  19 अप्रैल से शुरू होंगे  लोकसभा चुनाव 2024
    - वोटों की गिनती 4 जून को: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: उपचुनाव भी होंगे 

    - देश में 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे- केन्द्रीय चुनाव आयोग
    - 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे
    - ओडिसा, सिक्किम, अरुणाचल, आंध्रप्रदेश में चुनाव

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: कैसा होगा इस बार का चुनाव?

    -  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले- पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा. 
    -  चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा. कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा.
    -  हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे
    -  हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी. 

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई

    - राजनीति का गिरता स्तर इस समय चिंता का विषय - चुनाव आयोग
    - पॉलिटिकल पार्टी का विज्ञापन खबर की तरह न दिखाएं
    - फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
    -  गलत सूचना को रोकने के लिए खास तंत्र

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: नोडल ऑफिसर की तैनाती 

    - किसी भी वालंटियर या संविदा कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगेगी: केंद्रीय चुनाव आयोग
    - चुनाव में कम से कम कागज का इस्तेमाल-चुनाव आयोग
    - हर राज्य में नोडल ऑफिसर की तैनाती होगी
    - फेक न्यूज रोकने के लिए SOP 

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: चुनावों में हिंसा बर्दाश्त नहीं

    - CEC राजीव कुमार ने कहा कि  ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं.
    - बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. 
    - उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 
    - आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया को 3 बार प्रकाशित करनी होगी.
    -  राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: दिव्यांग को मिलेगी सुविधा

    -  मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी.
    - 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. - बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: 1 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात

    - देश में साढ़े दस लाख मतदान केंद्रों पर चुनाव
    -  इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात किए जाएंगे
    - 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी तैनात होगी

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: नए वोटरों की संख्या बढ़ी

    - नए वोटरों को जोड़ने पर हमने मेहनत की है: CEC राजीव कुमार
    -  इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता होंगे.
    -  20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे.
    -  82 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE Update: वोटिंग में महिलाएं, पुरुषों से आगे

    - CEC राजीव कुमार बोले- देश में 55 लाख ईवीएम हैं.
    - चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है.
    - पिछले 11 चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं.
    -  महिलाओं की भागीदारी चुनाव में बढ़ रही है- CEC राजीव कुमार

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: देश में होगा निष्पक्ष चुनाव

    - CEC राजीव कुमार बोले- हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा.
    -  17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है.
    - जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होना बाकी है.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस लाइव

    - भारत में 97 करोड़ रजिस्‍टर्ड वोटर्स, अमेरिका-यूरोप जैसे महाद्वीपों से ज्‍यादा: CEC राजीव कुमार
    - 5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग सेंटर्स, 1.5 करोड़ से ज्‍यादा ऑफिसर्स 
    - जहां हिंसा होती थी, वहां पर अब हिंसा कम हो गई है.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस लाइव

    - चुनाव का पर्व देश का गर्व है: CEC राजीव कुमार
    - हमें यादगार, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराएंगे - CEC राजीव कुमार

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस लाइव

    - हम तीनों (आयुक्‍त) यहां हैं और हम (चुनाव के लिए) पूरी तरह तैयार हैं : CEC राजीव कुमार
    - बता दें कि पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बताएंगे कि कितने वोटर्स हैं, कितने बूथों पर वोटिंग होगी, क्या इंतजाम होंगे.

  • Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस लाइव

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE:  दिल्ली के विज्ञान भवन में तैयारी शुरू

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: एमपी में बीजेपी को झटका

    - MP में बीजेपी को बड़ा झटका
    - राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने भाजपा छोड़ी
    - सीधी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

  • Deputy CM Arun Sao on election Date
    - चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
    - जैसा कहा जा रहा है कि आज लोकसभा चुनाव की घोषणा होगी
    - भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है,
    - विधानसभा के चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा की तैयारी में भाजपा जुट गई थी
    - विधानसभा के सम्मेलन पार्टी ने शुरू कर दिए हैं,
    - प्रत्याशी भी घोषित हो चुके हैं, भाजपा पूरी तरह से मजबूती से चुनाव की मैदान में है.
    - कांग्रेस के जो हालात है कि वह प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहे.
    - कांग्रेस की टिकट पर कोई लड़ने तैयार नहीं.

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

    - लोकसभा चुनाव की आज होगी घोषणा
    - घोषणा से पहले चुनाव आयुक्त ने कहा- आज की दिन महत्वपूर्ण
    - आज दोपहर 3 बजे आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: देश में कितने वोटर्स

    - 2024 में 97 करोड़ वोटर्स करेंगे वोट 
    -  इस साल 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: कब खत्म होगा मोदी सरकार का कार्यकाल?

    -  मोदी सरकार का 16 जून को खत्म होगा कार्यकाल
    - नई लोकसभा का गठन इससे पहले हो जाएगा

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: कितने चरणों में चुनाव हो सकता है?

    - मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7 चरणों में चुनाव हो सकता है
    - मध्यप्रदेश में 4 चरणों में चुनाव हो सकता है
    - छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव हो सकते है

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कितनी सीटें?

    - छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें है
    - 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की
    - जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस ने मारी थी बाजी

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: MP में लोकसभा की कितनी सीटें?

    - मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं.
    -  2019 में भाजपा ने यहां 28 सीटों पर कब्जा जमाया था, 
    - कांग्रेस के खाते में बस एक सीट आई थी

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: CG में 2019 में कितनों चरणों में हुआ था चुनाव 

    - छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान हुए थे
    -  चुनाव आयोग ने राज्य में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, और  23 अप्रैल,2019 को तीन चरणों में मतदान की घोषणा की थी.

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule LIVE: एमपी में 2019 में कितनों चरणों में हुआ था चुनाव 

    -  2019 में मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान हुए थे.
    - चुनाव आयोग ने राज्य में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई, 19 मई 2019 को चार चरणों में मतदान की घोषणा की थी.

     

     

  • Raipur District Police Transferred
    - रायपुर जिला पुलिस में तबादला
    - लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों में फेरबदल
    - 7 एसआई, 17 एएसआई, 18 हवलदार और 1 थर्ड जेंडर, 3 महिला आरक्षक समेत 23 पुलिस आरक्षकों के हुए तबादले
    - एसएसपी रायपुर ने देर रात जारी किए आदेश.

  • Congress News
    - जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी कांग्रेस
    - घर-घर तक मुद्दों को पहुंचाएगी कांग्रेस की टोलियां
    - कांग्रेस ने तेज की चुनावी तैयारियां
    - लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने मुद्दे किये तय
    - महिला, युवा, किसान, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग पर खास फोकस
    - अभियान के अंतर्गत घर-घर तक पहुचने की तैयारी
    - मतदान केंद्र स्तरीय टोलियां संचालित करेंगे अभियान

  • IPS Trnasfer News
    - मध्य प्रदेश में देर रात दो आईपीएस और रापुसे के 29 पुलिस अफसरों के तबादले*
    - देर रात दो आईपीएस अफसरों के तबादले
    - 29 राज्य पुलिस सेवा अफसरों का तबादला...

  • Loksabha Election 2024 Date
    - आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
    - भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे करेगा तारीखों ऐलान
    - भारत में सात चरणों मे हो सकते है चुनाव
    - एमपी मे दो चरणों में चुनाव होने की संभावना
    - उड़ीसा ,सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी होगा ऐलान
    - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेगे चुनाव की तारीखों का ऐलान

  • Former MLA Harsh Narayan Singh passes away
    - मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और रामपुर बघेलान के पूर्व विधायक हर्ष नारायण सिंह का निधन
    - सतना में देर रात हुआ विधायक का निधन
    - काफी लंबे समय से चल रहे थे बीमार
    - 2013 में उन्होंने चौथी बार चुनाव जीता था.

  • Bhopal power Cut News
    -  भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में आज 3 से 8 घंटे तक बिजली होगी कटौती
    - मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी
    - जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें विद्यानगर, हलालपुरा, ओमनगर, न्यू अमलतास, बड़बई गांव समेत कई रहवासी इलाके शामिल हैं.

  • CM Vishnudeo sai program
    -  रायपुर सीएम विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार, भाटापारा जिला के दौरे पर
    - दोपहर एक बजे बलौदाबाजार भाटापारा के लिए होंगे रवाना
    -  दोपहर 1.35 बजे गिरौदपुरी में मंदिर दर्शन और जैतखाम का अवलोकन करेंगे सीएम साय
    -  2.35 पर राजधानी रायपुर लौटेंगे सीएम साय, 3.05 पर पहुंचेंगे सीएम निवास,
  • CM Rising School Admission News
    - एमपी के सीएम राइजिंग स्कूलो में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू
    - प्रदेश के 275 CM राइजिंग स्कूलों में होगा प्रवेश
    - आज से सीएम राइजिंग स्कूलों की कक्षा केजी 1 में प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू
    -  छठवीं एवं नवमी में कैंपस विद्यालय की विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद ही रिक्त स्थान का आकलन कर अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा

  • MP BJP Loksabha Chunav 2024
    - लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
    - बीजेपी लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह का आज हरदा और बैतूल दौरा
    -  डॉ. महेन्द्र सिंह पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
    - डॉ. महेन्द्र सिंह सुबह 8 बजे नर्मदापुरम जिले में मां नर्मदा जी का दर्शन पूजन करेंगे
    - 11.30 बजे हरदा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
    -  दोपहर 3 बजे बैतूल में कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
    -  रात 10.30 बजे भोपाल पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे

  • Ramnavni holiday Chhattisgarh
    - छत्तीसगढ़ में रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
    -  17 अप्रैल को घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश 
    - रामनवमी पर्व पर दिया जाता था सामान्य अवकाश 
    - नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत घोषित किया गया अवकाश 
    - सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
  • Chhattisgarh Congress press conference
    - रायपुर में आज कांग्रेस की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता
    - दोपहर 3 बजे होगी प्रेस वार्ता राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा और महिला प्रदेश अध्यक्ष फुलो देवी नेताम के निर्देश पर होगी प्रेस वार्ता
    - नारी न्याय गारंटी योजना विषय पर होंगी प्रेस वार्ता
    -  राजीव भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link