MP News Highlight: BJP की पहली लिस्ट जारी, मध्य प्रदेश की 24 और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

शिखर नेगी Mar 02, 2024, 22:00 PM IST

MP News Today 2 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 2 March 2024 Live: आज 2 मार्च शनिवार का दिन है. आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में एंट्री करेगी. इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News
    ग्वालियर से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना
    ग्वालियर से अयोध्या धाम हुई रवाना
    ग्वालियर में 4 नंबर प्लेटफार्म पर हुआ शुभारंभ कार्यक्रम
    कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया वर्चुअल संबोधित
    आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

     

  • MP Weather News
    निवाड़ी जिले में पिछले दो दिनों से बदले मौसम के मिजाज के चलते बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
    किसानों की फसलों को ओलावृष्टि ने किया चौपट
    ओरछा में कश्मीर जैसा नजारा बेमौसम बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

     

  • Rajim Kumbh Kalpa 2024
    राजिम कुंभ कल्प में आज सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ
    मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 177 जोड़े वर वधु परिणय सूत्र के बंधन में बंधे
    इस दौरान जिले के अधिकारी कर्मचारी शादी में बाराती बनकर ढोल नगाड़ों की थाप में थिरकते नजर आए

     

  • Ratlam News
    रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला
    जूनियर ने रैगिंग को लेकर की गंभीर शिकायत, कहा दर्द निवारक दवाएं खिलाकर की जमकर मारपीट
    मेडिकल कॉलेज डीन ने कहा मुझे नहीं जानकारी

     

  • Lok Sabha election 2024
    रायगढ़ लोकसभा से राधेश्याम राठिया होंगे भाजपा के प्रत्याशी
    वर्तमान में रायगढ़ भाजपा जिला महामंत्री और जिला महामंत्री किसान मोर्चा पद पर है
    घरघोड़ा के छर्राटांगर के किसान परिवार से रखते है तालुक

     

  • राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची ग्वालियर 
    राहुल गांधी की न्याय यात्रा ग्वालियर पहुंची
    मुरैना से सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंची न्याय यात्रा
    मल्लागढ़ा तिराहे पर हुआ भव्य स्वागत
    खुली जीप में सवार होकर राहुल गांधी लोगों का हाथ हिलाकर कर रहे हैं अभिभादन
    कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य अशोक सिंह ने की राहुल गांधी की आगवानी
    बड़ी संख्या में मौजूद हैं कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता

     

  • BJP ने MP की 24 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
    मुरैना-शिवमंगल सिंह तोमर 
    भिंड-संध्या राय 
    ग्वालियर-भारत सिंह कुशवाहा 
    गुना-ज्योतिरादित्य सिंधिया 
    सागर-लता वानखेड़े 
    टीकमगढ़-वीरेंद्र खटीक 
    दमोह-राहुल सिंह लोधी 
    खजुराहो-वीडी शर्मा 
    सतना-गणेश सिंह 
    रीवा-जर्नादन मिश्रा 
    सीधी-डॉ. राजेश मिश्रा 
    शहडोल-हिमाद्री सिंह 
    जबलपुर-आशीष दुबे 
    मंडला-फग्गन सिंह कुलस्ते 
    होशंगाबाद-दर्शन सिंह चौधरी 
    विदिशा-शिवराज सिंह चौहान 
    भोपाल-आलोक शर्मा 
    राजगढ़-रोडमल नागर 
    देवास-महेंद्र सिंह सोलंकी
    मंदसौर-सुधीर गुप्ता 
    रतलाम-अनीता नागर सिंह चौहान 
    खरगोन-गजेंद्र पटेल 
    खंडवा-ज्ञानेश्वर पाटिल 
    बैतूल-दुर्गादास ऊइके

     

  • छत्तीसगढ़ 11 सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट
    रायपुर बृजमोहन अग्रवाल
    दुर्ग से विजय बघेल
    कोरबा से सरोज पांडे
    महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी
    जांजगीर से कमलेश जांगड़े
    बस्तर से महेश कश्यप
    राजनांदगांव संतोष पांडे
    सरगुजा से चिंतामणि महाराज
    बिलासपुर से तोखन साहू
    रायगढ़ राधेश्याम राठिया
    कांकेर भोजराज नाग

  • MP के 24 और छत्तीसगढ़ राज्य के 11 उम्मीदवार शामिल
    इस पहली सूची में मध्य प्रदेश के 24 और छत्तीसगढ़ राज्य के 11 उम्मीदवार शामिल हैं

     

  • बीजेपी की पहली लिस्ट जारी
    2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है
    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी 
    जिसमें 195 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

     

  • Lok Sabha Election
    बीजेपी जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची
     150 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है.

     

  • Surajpur News
    सूरजपुर में अवैध गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार
    आरोपी के पास से लगभग 8 किलो गांजा व मोटरसाइकल जप्त
    जप्त किए गए गांजा की कीमत लगभग दो लाख रुपए
    रामानुजनगर नगर पुलिस की कार्रवाई

     

  • CM Mohan Yadav| MP News
    धार में खुलेगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री मोहन यादव
    मांडव उद्धवन योजना का पानी धार जिले में हर खेत पहुंचेगा
    नर्मदा का जल पहुंचेगा धार- मुख्यमंत्री
    धार में PM एक्सीलेंस कॉलेज खोला जाएगा-मुख्यमंत्री

     

  • राहुल गांधी पहुंचे अंबेडकर स्टेडियम
    राहुल गांधी पहुंचे अंबेडकर स्टेडियम मुरैना आम सभा को करेंगे संबोधित 
    कमलनाथ कर रहे हैं सभा को संबोधित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नेता और विधायक

     

  • Morena News| Rahul Gandhi
    मुरैना में बदला मौसम का मिजाज
    बारिश शुरू होते ही सभा स्थल हुआ खाली
    राहुल गांधी के सभा स्थल पहुंचने से पहले बारिश शुरू
    सभा को सुनने आई भीड़ धीरे धीरे सभा स्थल से लौट रही
    सभास्थल पर कुछ ही देर में पहुंचेंगे राहुल गांधी

     

  • उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता
    -उज्जैन में स्ट्रीट डॉग के साथ निर्दयता
    -दो लोगों ने डंडों से अधमरा होने तक पीटा
    -पीटने का वीडियो आया सामने 
    -पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

     

  • Bharat Jodo Nyay Yatra: मुरैना पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा

    - एमपी में दाखिल हुई कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा 
    - मुरैना के राज घाट से हुई एमपी में दाखिल
    - कोग्रेशी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
    - कुछ ही देर में भीमराव स्टेडियम में आयोजित सभा में पहुंचेंगे राहुल गांधी
    - लोकसभा चुनाव को लेकर यात्रा के दौरान भरेंगे हुंकार
    - भाजपा के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होंगे कांग्रेस में सामिल
    - लोकसभा चुनाव से पहले सिंधिया के गण में सैंध मारने की कोशिश भी करेंगे राहुल गांधी

  • Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का महा सम्मेलन..

    - भाजपा के 17 प्रकोष्ठ महासम्मेलन में होंगे शामिल..
    - 3 मार्च को सुबह 10:30 होगा महासम्मेलन..
    -प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा सम्मेलन.
    - मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री होंगे शामिल..

  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बदला रोस्टर
    -हाईकोर्ट में 4 मार्च से नए रोस्टर से सुनवाई होगी
     -जारी आदेश के मुताबिक अब तीन डिवीजन बेंच और 16 सिंगल बेंच में मामले सुने जाएंगे
    -चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल, जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल, जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी

  • Bandhavgarh Tiger Reserve News
    -  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी का उत्पात
    - आस-पास के गांवों में आतंक का पर्याय बने जंगली हाथी
    - कान्हा टाइगर रिजर्व भेजकर बनाया बनाया जाएगा हाथियों को पालतू
    - एक आदमी को मौत के घाट उतारने के अलावा आधा दर्जन लोगों को किया था गंभीर घायल।

  • Bandhavgarh Tiger Reserve News
    -  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी का उत्पात
    - आस-पास के गांवों में आतंक का पर्याय बने जंगली हाथी
    - कान्हा टाइगर रिजर्व भेजकर बनाया बनाया जाएगा हाथियों को पालतू
    - एक आदमी को मौत के घाट उतारने के अलावा आधा दर्जन लोगों को किया था गंभीर घायल।

  • BJP big rally Lok Sabha elections 2024
    -  लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का महा सम्मेलन
    - भाजपा के 17 प्रकोष्ठ महासम्मेलन में होंगे शामिल
    - 3 मार्च को सुबह 10:30 होगा महासम्मेलन
    - प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा सम्मेलन
    - मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री होंगे शामिल..
  • CM Vishnudeo Sai News
    - मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा
    -  12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि लगभग 13 हजार करोड़ रूपये प्रदान की जाएगी 
    - पत्थलगांव में लिंक कोर्ट प्रारंभ करने की घोषणा
    -  गिरी गोवर्धन पर्वत के सुगम सीसी मार्ग निर्माण हेतु 32 लाख रूपये
    - फरसाबहार में संस्कृतिक मंडप हेतु 10 लाख, शिवमन्दिर से कासाटोली हेतु 12 लाख रूपये की घोषणा की गई है
  • Janjgir champa News
    - हसदेव नहर सिंचाई कॉलोनी के पास पानी में बहते हुए बच्चे की लाश से फैली सनसनी
    - कल पंतोरा में नहाते वक्त अपने साथी को बचाने के दौरान बह गया था युवक
    - कल सुबह 10 बजे नहाने के दौरान दोस्त को बचाते बहा था युवक
    - समीर सारथी 10 वर्ष पंतोरा का निवासी बताए जा रहे है
    - शव को बरामत कर पीएम के लिए भेजा

  • BJP Meeting Loksabha election 2024
    - बीजेपी दफ्तर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुरू
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक
    - इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा , परिवहन स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप बैठक में मौजूद...
  • Archana Chitnis on Rahul gandhi
    -  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अर्चना चिटनिस का बयान
    - कांग्रेस पॉलिटिकली बैंक क्राफ्ट पार्टी - अर्चना चिटनिस
    - पिछली बार राहुल गांधी आए तो प्रचंड बहुमत से बीजेपी की हुई जीत
     

  • BJP Meeting Loksabha Election 2024

    -  लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी.
    - प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
    - दोपहर 12 बजे शुरू होगी बीजेपी दफ्तर में बैठक.
    - लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित बीजेपी के कई नेता रहेंगे मौजूद.

  • kawardha bus Accident
    -  अयोध्या से आ रही कार खाई में गिरी
    -  हनुमत खोल के पास खाई में गिरी कार
    -  एक ही परिवार के 3 महिला 4 लोग घायल
    -  घटना के बाद कार में फंसे घायलों को 108 की टीम ने निकाला

  • BJP leader Tirupati Katla murder
    -  भाजपा नेता तिरूपति कटला की नक्सल हत्या
    -  आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
    - बीजेपी नेता की मौत को लेकर आज व्यापारियों ने बुलाया बंद
    -  व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को किया बंद। इलाक़े में दहशत

     

  • Chhattisgarh Patwari protest cancel
    - छत्तीसगढ़ में पटवारी धरना हुआ स्थगित
    - पटवारियों ने 4 दिन के बाद 1 सप्ताह के लिए किया धरना स्थगित
    - कलम बंद कर धरने पर बैठे परवारियो ने SDM और पुलिस के समझाइस के बाद किया धरना स्थगित
    - पटवारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से थे नाराज,,

  • MP Weather News
    -  रायसेन में बेमौसम बारिश से रवि की फसलों को नुकसान
    - बेमौसम बारिश से कई किसान हुए परेशान
    - किसानों ने कहा - हमारी कमर टूट गई है

  • MP Weather News
    - बेमौसम बारिश से किसानों की बड़ी मुसीबत
    - बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रवि फसल चौपट होने की कगार पर 
    - बारिश और आंधी तूफान ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया है.
    - कृषि मंत्री का सर्वे का दावा अबतक फेल नजर आ रहा है

  • Chhattisgarh 10th Board
    - 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं
    - 10वीं की परीक्षा में तीन लाख पैंतालीस हजार छात्र छात्राओं आवेदन किया है
    - एग्जाम का निर्धारित समय भी 09:15 से 12:15 हैं और अब एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया हैं. 

  • Raigarh Crime News
    -  हाईवे किनारे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
    - आरोपियों से 3 किलो गांजा और मोटरसाइकिल जब्त
    - आरोपी आकाश साह और आफताब हुसैन दोनों निवासी झारसुगुडा उड़ीसा के रहने वाले
    - मुखबिर की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने की कार्रवाई
    - जूटमिल क्षेत्र के अपेक्स अस्पताल के पास गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का कर रहे थे इंतजार,

  • Mahtari Vandan Yojana News
    - छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 11771 फार्म रिजेक्ट,
    - गलत जानकारी और दस्तावेज किए जमा
    - कुंवारी लड़कियों और पुरुषों ने भी भरा आवेदन,
    - योजना के तहत 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए
    - इनमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन पात्र
    - 8 मार्च को महतारी वंदन योजना का पहला किस्त होगा जारी

     

  • MP Weather News
    -  एमपी में फिर बदला मौसम का मिजाज 
    - भोपाल सहित अन्य जिलों में बादल, 
     -बारिश और ओले गिरने की संभावना
     - उत्तर भारत मे पश्चिमी विक्षोभ का असर..

  • Chhattisgarh congress protest
    - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन आज
    - कांग्रेसी बढ़ती महंगाई के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन 
    - राजधानी रायपुर में शास्त्री चौक में होगा प्रदर्शन
    - पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज होंगे शामिल.

  • CM vishnudeo sai News
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज
    -  जशपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    -  तामामुंडा और तपकरा गांव में आमसभा को करेंगे संबोधित 
    - गिरी गोवर्धन पर्वत-तामामुंडा में सांस्कृतिक मंडप का करेंगे लोकार्पण
    - स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जुदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे.

  • MP Weather News Update
    -  एमपी के किसानों की फसल पर संकट
    - कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश
    - मौसम किसान को परेशान कर रहा है
    - कटी फसल सड़ने की स्थिति बन गयी है... 

  • Rahul Gandhi bharat jodo Yatra
    - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज एमपी में
    - आज ग्वालियर-चंबल का चढ़ेगा सियासी पारा
    - सिंधिया को घेरने की तैयारी में राहुल गांधी
    - यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी रहेंगे मौजूद

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link