MP News Live Update: मध्य प्रदेश में BSP ने जारी 7 प्रत्याशियों की लिस्ट, नक्सलियों को CM विष्णुदेव की दो टूक; पढ़ें लेटेस्ट न्यूज

शिखर नेगी Thu, 21 Mar 2024-11:35 pm,

MP News Today 21 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 21 March 2024 Live: आज 21 मार्च  गुरुवार का का दिन है.  आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इसके अलावा आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने वाले हैं.  देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • khargone News
    खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की हेलापडावा पुलिस चौकी के धुपा भगोरिया से लौट रही ट्रेक्टर -ट्राली पलटी
    20 घायल दो की मौत तीन गंभीर
    ट्रेक्टर ट्राली धुपा के माधव फाल्या के उतार में अनियंत्रित होकर पलट गई

     

  • MP news
    सुबह 6 बजे भोजशाला पहुंचेंगे ASI के अधिकारी
    अधिकारी भोजशाला पहुंचकर करेंगे निरिक्षण
    भोजशाला की बारिकियों का करेंगे निरिक्षण
    ASI सर्वे के पहले हर पहलु कों देखेंगी सर्वे टीम
    भोजशाला परिसर के 50 मीटर तक सर्वे के कोर्ट के आदेश
    निरिक्षण के बाद तैयार होगा सर्वे का ब्लूप्रिंट
    भोजशाला की सुरक्षा बढ़ाई गई
    शहर में भी पुलिसबल तैनात
    धार पहुंचे एएसआई के अधिकारी

     

  • ED ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है

     

  • Madhya Pradesh News In Hindi
    मध्य प्रदेश के धार में भोजशाला परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने SC का रुख किया
    मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसाइटी ने याचिका दाखिल कर सर्वे से जुड़े HC के आदेश पर रोक की मांग की है
    कल वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग रखेंगे
    कल से ही सर्वे शुरू होना है

     

  • Chhattisgarh News
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट पहुंचे जांजगीर
    कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलेट पहुंचे जांजगीर
    कांग्रेस क़े चुनावी प्रचार अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे पायलट
    जांजगीर चाम्पा लोकसभा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हो रहे शामिल
    नैला के अग्रसेन भवन मे आयोजित है लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन

     

  • MP Lok Sabha Election 
    मध्यप्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी ने टिकट का किया ऐलान
    बहुजन समाजवादी पार्टी ने 7 प्रत्याशियों का किया ऐलान
    नारायण त्रिपाठी को सतना से मिला लोकसभा का टिकट
    आज ही नारायण त्रिपाठी BSP में हुए हैं शामिल
    कमलेश पटेल को खजुराहो से, पूजन राम साकेत को सीधी से, इंदर सिंह उइके को मंडला से, उमाकांत बन्देवार को छिंदवाड़ा से ,कन्हैया लाल मालवीय को मंदसौर से अशोक मालवी को बैतूल से टिकट

     

  • Chhattisgarh News
    सक्ती में ओपन परीक्षा केंद्रों में लापरवाही का मामला
    जिएडी स्तर के अधिकारी की टीम सहित छापेमार कार्रवाई
    डभरा एवम सपोस ओपन बोर्ड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
    बदले गए सपोस के केंद्राध्यक्ष एम आर पटेल
    सुरेंद्र पैंकरा बनाए गए नए केंद्राध्यक्ष
    डभरा ओपन परीक्षा केंद्र का बदला गया केंद्र
    अब आत्मानंद शासकीय स्कूल में होगा नया केंद्र
    जी न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

  • Satna News
    चित्रकूट में खुदाई में राम नाम उकेरा पत्थर मिला
    राम नाम लिखे पत्थरों ने जेसीबी मशीन को किया बंद
    चित्रकूट में प्रभु श्री राम की महिमा का प्रमाण
    वेद, पुराण, रामायण में लिखी राम कथा की सत्यता उजागर

     

  • Congress Candidates List MP
    -कांग्रेस CEC में मध्य प्रदेश की बाकी 18 सीटों में करीब 12-15 सीटों पर बात फाइनल हुई.जीतू पटवारी और मीनाक्षी नहीं लड़ेंगे चुनाव- सूत्र
    -राजगढ़ से दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव- सूत्र
    -गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अरुण यादव हो सकते हैं उम्मीदवार-सूत्र
    -झाबुआ से कांतिलाल भूरिया होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार- सूत्र

     

     

  • Morena News: तीन युवतियां लॉज से गिरफ्तार
    मुरैना पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि लॉज और होटल में जिस्मफरोशी चल रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने पराग मिल के सामने सांई लॉज पर छापा डाला तो तीन युवक और तीन युवतियां संदिग्ध परिस्थिति में मिली है. लॉज से आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.

  • Vidish News: ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या 
    विदिशा के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरखेड़ा गंभीर के ग्राम खेरूआ पडरात में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया. जिसके चलते आरोपी बाप बेटे ने एक युवक के उपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

  • CG News: नक्सलियों को CM की दो टूक
    सीएम ने कहा कि हमारे गृह मंत्री नक्सलियों को वार्ता के लिए आमंत्रित कर चुके हैं. नक्सली बंदूक की भाषा को छोड़ दें विकास के मुख्य धारा से जुड़े. अगर बंदूक की भाषा बोलेंगे तो सरकार को उनका जवाब देने आता है.

  • CWC Meeting: आज शाम कांग्रेस CEC की बैठक
    चार राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
    मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडू और यूपी की सीटों पर चर्चा

  • Durg News: जंगल सफारी और मैत्री बाग में एनिमल एक्सचेंज
    जंगल सफारी नया रायपुर और मैत्री बाग जू में एनिमल एक्सचेंज
    रायपुर जंगल सफारी से व्हाइट टाइगर जय को लाया गया बीएसपी मैत्री जू
    मैत्री बाग से व्हाइट टाइगर रक्षा को रायपुर जंगल सफारी भेजा जाएगा
    इसके अलावा दो फीमेल बार्किंग डीयर, 4 पोर्कोपाइन मैत्री बाग को मिले
    दो सियार रायपुर जंगल सफारी को भेजा जाएगा,
    ब्रीडिंग को बढ़ावा देने किया गया है एनिमल एक्सचेंज

  • CG News: सचिन पायलट पहुंचे रायपुर
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर
    जांजगीर में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
    कल बिलासपुर में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

  • Betul Fire News
    - बैतूल जिले के भीमपुर में गेंहू की फसल में लगी भीषण आग
    - 6 एकड़ में लगी गेंहू की फसल आग फैलने से हुई बर्बाद
    - भीमपुर के किसान अनन्त आर्य के खेत में लगी आग
    - आधे घण्टे देरी से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
    - ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

  • Janjgir Champa News: नक्सलाद पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान 
    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा बस्तर मे Bjp नेताओ की हत्या क्यों हो जाती है
    राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पीएम सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया 
    बस्तर के कोने कोने में सरकार विकास कर रही
    बस्तर में लगे कैम्प विकास के लिए लगाय गए 

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे 
    सचिन पायलट आज जांजगीर में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
    कल बिलासपुर में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

  • IT Raid In Raipur: रायपुर समेत कई जिलो में आईटी की दबिश
    रायपुर, राजनांदगांव के ज़मीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
    फ़ाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर दबिश
    अम्लीडिह, देवेंद्र नगर, कटोरा तालाब पर रेड कार्रवाई
    आईटी के 17 अधिकारी रेड कार्रवाई में शामिल
    आईटी की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम कर रही कार्रवाई

  • IT Raid In Raipur: रायपुर समेत कई जिलो में आईटी की दबिश
    रायपुर, राजनांदगांव के ज़मीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
    फ़ाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर दबिश
    अम्लीडिह, देवेंद्र नगर, कटोरा तालाब पर रेड कार्रवाई
    आईटी के 17 अधिकारी रेड कार्रवाई में शामिल
    आईटी की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम कर रही कार्रवाई

  • Bhojshala News: ज्ञानवापी के बाद अब भोजशाला की बारी
    22 मार्च से ASI करेगी सर्वे
    एमपी के धार जिले की भोजशाला की सर्वे की तारीख तय
    हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण के अपर निदेशक ने इंदौर डिविशनल कमिश्नर, कलेक्टर धार, एसपी धार को पत्र लिखा
    हाई कोर्ट ने भोजशाला के सर्वे के लिए पांच सदस्यीय ASI कमेटी के निर्देश दिए थे

  • Bhopal News: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
    पूर्व सीएम कमलनाथ के सबसे करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफ़ा
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को कांग्रेस छोड़ने का पत्र भेजा
    कमलनाथ को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने विधायक प्रतिनिधि पद से इस्तीफ़ा भेजा
    2018 में कमलनाथ के सीएम बनने के वाद दीपक सक्सेना ने छोड़ी थी नाथ के लिए अपनी विधायकी
    कमलनाथ के सबसे ज्यादा करीबी माने जाते हैं दीपक सक्सेना 

  • Deepak Saxena resigns Congress
    - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया अपना इस्तीफ़ा.  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को कांग्रेस छोड़ने का पत्र भेजा तो कमलनाथ को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने विधायक प्रतिनिधि पद इस्तीफ़ा भेजा.  2018 में कमलनाथ के सीएम बनने के वाद दीपक सक्सेना ने छोड़ी थी नाथ के लिए अपनी विधायकी. दीपक सक्सेना, कमलनाथ के सबसे ज्यादा करीबी माने जाते हैं.

  • SP, BSP Leaders Join BJP
    -  आज कांग्रेस के साथ सपा,बसपा के कार्यकर्ता ले रहे बीजेपी की सदस्यता
    -  सतना,रीवा,अनूपपुर के कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल
    - कांग्रेस के महासचिव, रीवा के पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल
    -  2 पूर्व IG ने भी ली बीजेपी की सदस्यता
    -  सांवेर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
    - इंदौर से कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने ली सदस्यता...

  • CM Mohan Yadav News
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी में किसान परिवार के व्यक्ति को मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. आप भाजपा परिवार में आएं हैं. भारत को भव्य बनाने में आप सबकी अहम भूमिका होगी. सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अभी अधिकृत रूप से कांग्रेस के लोग नामांकन भी नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस अपना कैंडिडेट भी नहीं ढूंढ़ पा रही है.

  • Umaria 9th paper leaked News
    - उमरिया में परीक्षा के पहले कक्षा 9वीं का पेपर लीक
    - जिला शिक्षा अधिकारी का विवादित बयान 
    - कहा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण व्यस्तता होने से हुआ पेपर लीक
    - तीन सदस्यीय जांच दल गठित, जांच जारी

  • Chhattisgarh High Court Justice transferred
    -  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद चंदेल का तबादला
    - पटना हाईकोर्ट करने का प्रस्ताव, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
    - सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके मनमुताबिक ट्रांसफर करने के आग्रह को ठुकराया
    - मद्रास हाईकोर्ट के बजाय पटना हाईकोर्ट भेजने की दी सहमति
    - केंद्र सरकार से आदेश जारी होने के बाद किया जाएगा रिलीव

  • कांग्रेस नेता ने की भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग 

    छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस के नेता रामकुमार शुक्ला ने राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखते हुए कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं, इसलिए उनका टिकट वापस ले लेना चाहिए. 

  • सीएम मोहन का जबलपुर दौरा 

    जबलपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने अपने 100 दिन के कार्यकाल को लेकर कहा कि इस दौरान सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की है.  लेकिन मन में अभी भी संतोष पूरा नहीं हुआ है. देश और प्रदेश में मोदी जी की लहर चल रही है, जिसके चलते कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. 

  • Chhindwara News

    छिंदवाड़ा में कांग्रेस के कई नेता BJP में होंगे शामिल 

    छिंदवाड़ा में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है. कमलनाथ के करीबी छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेन का बेटे अजय सक्सेना आज बीजेपी में शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री तेजीलाल सरेआम की बहू सुहागवती सरेआम भी भाजपा में शामिल होंगी. ऐसे में यह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

  • Lok Sabha Election 2024: बदल सकते है सतना के समीकरण
    मैहर से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी आज 12 बजे थामेंगे बहुजन समाज पार्टी का हाथ
    कुछ ही देर में भोपाल में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
    पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी मे ग्रहण करेंगे सदस्य्ता
    बहुजन समाज पार्टी से सतना लोकसभा सीट के होंगे प्रत्याशी
    नारायण त्रिपाठी के आने से बदल सकते है सतना के समीकरण
    ब्राम्हण के बड़े नेता माने जाते है नारायण त्रिपाठी

  • Narayan Tripathi Join BSP
    - मैहर से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी आज 12 बजे थामेंगे बहुजन समाज पार्टी का दामन
    - कुछ ही देर में भोपाल में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
    - पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी मे ग्रहण करेंगे सदस्यता
    - बहुजन समाज पार्टी से सतना लोकसभा सीट के होंगे प्रत्याशी
    - नारायण त्रिपाठी के आने से बदल सकते है सतना के समीकरण
    - ब्राम्हण के बड़े नेता माने जाते है नारायण त्रिपाठी

  • Deputy CM Arun Sao visit Durg
    - डिप्टी सीएम अरुण साव का दुर्ग दौरा आज
    - बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
    - लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम मोर्चा प्रमुखों को सौपेंगे जिम्मेदारी
    - साय सरकार के 100 दिन पूरे होने पर देंगे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ की जानकारी.

  • Khargone Holi News
    - खरगोन के कृष्ण मंदिरों में मथुरा की तर्ज पर होली की शुरुआत
    -  शहर की बृजधाम हवेली मंदिर व गोवर्धननाथ मंदिर में मथुरा की तरह चालीस दिन की चलती है होली
    - आज से रंगों की होली की शुरुआत
    -  भगवान कृष्ण से होली के बाद भक्तों पर होली का रंग गुलाल करते मुखिया जी
    -  हर कोई भगवान कृष्ण के साथ खेली गई होली के रंग में भीगने को रहता है आतुर।

  • Narayanpur Crime News
    - नारायणपुर विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और पुरुष गिरफ्तार
    - 208 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और कोडेक्स वायर किया जब्त
    - नक्सलियों को करते थे सफलाई
    - नक्सलियों के सफ्लाई नेटवर्क पर नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवा
    - एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि

  • Loksabha election bjp meeting
    - लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मंथन
    -  बीजेपी में आज दिनभर चलेगा बैठकों का दौर
    - प्रदेश कार्यालय में होंगी आधा दर्जन बैठकें
    - सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी बैठकें
    -  सीएम डॉ मोहन यादव होंगे बैठक में शामिल.... 

  • Khargone ATS News
    -  खरगोन के सिगनुर में ATS टीम की बड़ी कार्रवाई
    -  भोपाल की अवैध हथियार को लेकर बड़ी कार्रवाई
    - अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित पांच पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस और दो आरोपी पकड़े.
    - आरोपी राहुल नानूराम यादव सरवर देवला (कसरावद) और सिगनुर (गोगावां )निवासी गुरुबख्त सिकलीगर को पकड़ा
    -  सिगनूर के गुरूबख्त के घर से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री पकड़ी.

  • Shivpuri student kidnapped Fake
    - शिवपुरी की छात्रा के किडनैप की कहानी निकली झूठी
    - छात्रा ने ही खुद के अपहरण की रची थी साजिश
    - छात्रा किडनैप नहीं हुई, बल्कि दोस्त के साथ गई
    - छात्रा के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने
    - परिजनों को कोटा का कहकर इंदौर में रह रही थी छात्रा
    - दोस्तों के साथ विदेश घूमने के मकसद से बनाया था खुद की किडनैपिंग का प्लान
    - इंदौर के हॉस्टल में रहकर ही छात्रा ने बनवाया था किडनैपिंग का फोटो और वीडियो
    - कोटा से आई पुलिस भंवरकुआं थाना क्षेत्र में छात्रा के हॉस्टल भी पहुंची
    - छात्रा के मित्र गजेंद्र और अमर से की की पूछताछ
    - इंदौर से अमन नामक छात्र को पुलिस ने लिया हिरासत में

  • Sachin Pilot Chhattisgarh visit
    -  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा
    - दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट
    -  आज दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सचिन
    - एयरपोर्ट से जांजगीर-चांपा जिले के लिए होंगे रवाना
    - जांजगीर चांपा में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, 

  • Chhattisgarh to Ayodhya New bus
    -  छत्तीसगढ़ के रामभक्तों के लिए खुशखबरी
    -  छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना होगी पहली AC बस
    -  बिलासपुर , शह्डोल, रीवा, प्रयागराज होते हुए अयोध्या जाएगी 
    - बस, 21 मार्च को 3.30 बजे भाठागांव अंतरजातीय बस टर्मिनल से रवाना होगी बस
    - "प्रभु श्री राम के ननिहाल से अयोध्या धाम" वाली यह पहली बस
    - 18 घंटे में पहुंचाएगी राम की नगरी अयोध्या

  • Influencer Meet 2024 Raipur
    - छत्तीसगढ़ में बीजेपी करेगी "इनफ्लूएंसर मीट 2024" का आयोजन
    -  राष्ट्रीय विचारधारा के सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर से करेंगे संवाद
    - लोकसभा चुनाव के लिए इनफ्लूएंसर्स का सहारा लेगी बीजेपी
    -  दोपहर 4 बजे "महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज" में होगा आयोजन
    - कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

  • Congress meeting News
    -  आज कांग्रेस CEC की बैठक
    - मध्यप्रदेश के 18 सीटों पर कांग्रेस घोषित कर सकती है प्रत्याशी
    - एमपी की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस 
    - गठबंधन के तहत 1 लोकसभा सीट खजुराहो पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी चुनाव...
  • Loksabha election 2024 News
    -  पहले चरण में चुनाव के लिए नामंकन जारी
    - एमपी में पहले दिन 3 उम्मीदवारों ने भरे 6 नामांकन
    -  सीधी में 2 उम्मीदवारों ने 5 नाम निर्देशन पत्र जमा किये
    -  शहडोल में 1 उम्मीदवार द्वारा 1 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया
    -  जबलपुर,मंडला, बालाघाट औऱ छिन्दवाड़ा में पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नहीं किया नामंकन

  • MPPSC prelims exam postponed
    -  लोकसभा चुनाव के चलते MPPSC की प्रीलिम्स परीक्षा टली
    - 28 अप्रैल को होनी थी प्रारंभिक परीक्षा
    - 2 महीने के लिए टाली गई प्रारंभिक परीक्षा
    - अब 23 जून को होगी MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा... 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link