MP News Live Update: 2 अप्रैल को महाकौशल दौरे पर जेपी नड्डा,मंडला पहुंचे CM मोहन यादव

शिखर नेगी Mar 31, 2024, 21:45 PM IST

MP News Today 31 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 31 March 2024 Live: आज 31 मार्च रविवार का दिन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोंडागांव और धमतरी ज़िले के दौरे पर रहेंगे. वहीं एमपी के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उमरिया, डिंडोरी, मंडला ओर सिवनी दौरे पर रहेंगे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Mandla News
     संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे मण्डला 
    संघ कार्यालय समर्पण पहुंचे भागवत 
    रात्रि करेंगे विश्राम
    नर्मदा यात्रा पर है भागवत, व्यक्तिगत है उनका कार्यक्रम
    अमरकंटक से पहुंचे मण्डला
    सुबह करेंगे नर्मदा पूजन और संघ कार्यकर्ताओ की लेंगे बैठकें
    सुबह एक कार्यकर्ता के घर करेंगे भोजन

  • Lok Sabha Election 2024
    -  बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक कल
    - भाजपा कल तैयार करेंगी लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र का ख़ाका
    - राजनाथ सिंह अध्यक्षता वाली लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति की बैठक बुलाई गयी
    - दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में होगी बैठक
    - कल दोपहर 11.बजे घोषणा पत्र को लेकर मंथन होगा
    - 27 सदस्यीय समिति में एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव शामिल है

     

  • Agar Malwa News
    आगर मालवा जिले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतु पटवारी का दिखा अलग अंदाज
    ग्राम मोहना में रास्ते मे दिखे चाट के ठेले पर पहुंचे जीतू पटवारी
    छोटे से ठेले पर खाए पानी बताशे 
    दिग्विजय सिंह के लिए नुक्कड़ सभा मे शामिल होने जीतु पटवारी पहुंचे थे ग्राम मोहना

     

  • Madhya Pradesh News In Hindi
    -मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का छिंदवाड़ा दौरा कल
    -एक सप्ताह में दूसरी बार छिंदवाड़ा में डेरा जमाएंगे
    - भाजपा का टारगेट छिंदवाड़ा
    - कमलनाथ के करीबी कल भाजपा ज्वाइन कर सकते है 
    - एक सप्ताह के भीतर सीएम का छिंदवाड़ा दूसरी बार दौरा 
    - छिंदवाड़ा में ही रात बिताएंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव

     

  • Bhopal News: 2 अप्रैल को MP दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा
    - 2 अप्रैल को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा 
    - जेपी नड्डा महाकौशल दौरे पर आएंगे
    - जेपी नड्डा 2 अप्रैल को आएंगे जबलपुर
    - जबलपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित
    - पहले चरण के चुनाव वाली सभी 6 लोकसभा सीटों की बनाएंगे रणनीति

  • Janjgir Champa news: 57 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत
    खेत से काम कर घर लौट रही महिला को नाबालिग ने बाइक से मारी थी जोरदार ठोकर
    108 की मदद से इलाज के लिए पहुंचाया गया सीएचसी अकलतरा
    57 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत
    अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाही नाला मंदिर के पास की घटना

  • Mandla News: CM मोहन यादव पहुंचे मंडला
    CM ने संसदीय क्षेत्र की बिछिया विधानसभा के ग्राम घुटास में एक जनसभा को संबोधित किया
    CM मोहन यादव ने BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में मतदान करने की अपील
    मुख्यमंत्री ने कहा-  इस बार मंडला मोदीमय होगा, अबकी बार फिर मोदी सरकार 

  • Umaria News:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रिसॉर्ट में घायल में हुई विदेशी महिला पर्यटक 
    रिसॉर्ट के बाथरूम में गिरकर हुई घायल 
    जिला अस्पताल से जबलपुर के लिए किया गया रेफर
    USA निवासी कैमिला पति थॉमस वार्नर और अपने दोस्त के साथ बांधवगढ़ पर्यटन के लिए आई थी

  • Khandwa News: BJP के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
    केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
    खंडवा में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया
    कांग्रेसियों ने शहर के प्रमुख चौराहे पर BJP की वॉशिंग मशीन का मॉडल रखा और केंद्र सरकार पर विपक्षी पार्टियों को कमजोर कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का आरोप लगाया

  • MP News: MP महिला प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 
    विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में प्रदेश की आधी आबादी का साथ लेने बुलाई गई 
    सोमवार को प्रदेश कार्यालय  में होगी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 
    BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया ने मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई 
    बैठक को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री करेंगे संबोधित 

  • Khargone News: अवैध हथियार बनाने का जखीरा और 33 अवैध पिस्टल जब्त
    पुलिस ने एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार
    आरोपी कृष्णा पिता दिलीप सिंह सिकलीगर गिरफ्तार
    पुलिस द्वारा सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा
    गोगावां थाने के सिगनुर के नर्सरी फाल्ये से पकड़ा

  • Chhindwara News: छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके पहुंचे भोपाल
    जानकारी के मुताबिक थोड़ी में ले सकते हैं BJP की सदस्यता
    कांग्रेस की टिकट से महापौर हैं विक्रम
    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ नेउन्हें टिकट देने के साथ ही पूरा चुनावी खर्च भी वहन किया था

  • Raipur Congress Meeting
    - लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग की बैठक
    - कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन मे हो रही बैठक
    - सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ले रहे बैठक
    - बैठक में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित कांग्रेस के सभी प्रवक्ता मौजूद. प्रवक्ताओं की बैठक के बाद प्रभारी पदाधिकारियों की होगी बैठक.....

  • bilaspur Road Accident
    - बिलासपुर जिले में बेटी के ससुराल चौथिया के लिए जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप ग्राम सोनपुरी में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 38 लोग घायल हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर है। मामला कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी इलाके का है.

  • Raigarh News: IPL में सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपी समेत 12 सटोरी गिरफ्तार
    रायगढ़ जिले के अलग-अलग इलाकों पर पुलिस की कार्रवाई
    12 आरोपी से 40, 900 रुपए और 12 मोबाइल के साथ एक लैपटॉप जब्त

  • मुंगेली समाचार: शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजनों, थर्ड जेंडर और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राहुलदेव ने किया सम्मान
    शत-प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ
    स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा में स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

  • Raipur News: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग की बैठक
    कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हो रही बैठक
    सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ले रहे बैठक
    बैठक में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित कांग्रेस के सभी प्रवक्ता मौजूद
    प्रवक्ताओं की बैठक के बाद प्रभारी पदाधिकारियों की होगी बैठक

  • Deputy CM Rajendra Shukla Pachaur
    - उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पहुंचे पचौर
    - राजगढ़ भाजपा लोकसभा की बैठक में हुए शामिल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री क्लस्टर प्रभारी राजेंद्र शुक्ला
    - प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी सतीश उपाध्याय भी बैठक में मौजूद
    - दिग्विजय को शिकस्त देने की बनाई जाएगी रणनीति।

  • Nitin Nabin Chhattisgarh visit
    -  नितिन नबीन भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी छत्तीसगढ़ पहुंचे 
    - लोकसभा स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे
    -  यहां बैठक के बाद जिला गरियांबद के जामगांव में महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

  • Damoh News
    दमोह के तेन्दूखेड़ा में दर्दनाक हादसा.
    खेत जा रहे पिता औऱ दो बेटों डम्फर ने कुचला.
    हादसे में एक मासूम की हुई मौत. 

     

  • Chhattisgarh News
    भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के महासमुंद पहुंचे. 
    लोकसभा स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे महासमुंद. 
    यहां बैठक के बाद जिला गरियांबद के जामगांव में महिला सम्मेलन में होंगे शामिल

  • Sagar Crime News
    - सागर में धार्मिक गाना बजाने को लेकर विवाद
    - दो पक्षों के बीच हुआ पथराव 
    - पुलिक ने लगाई धारा 144
    - इलाके में अब माहौल हुआ शांत

  • Raipur Lawyers join bjp
    - लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी का बढ़ रहा है कुनबा
    - 100 से ज़्यादा वकीलों ने किया भाजपा प्रवेश
    - सांसद विजय बघेल के समक्ष ली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता
    - बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने सभी वकीलों को बीजेपी का गमछा पहनाकर कराया भाजपा प्रवेश.

  • Chhatarpur Car Fire News
    - चलती कार में अचानक लगी आग
    - धूं-धूं कर जली कार 
    - कार सवार दो लोग ने जलती कार से कूदकर बचाई जान
    - फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग 
    - तब तक जल चुकी थी कार 

  • Loksabha Chunav Deputy CM Arun Sav
    - लोकसभा चुनाव की तैयारी पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साव
    - भाजपा पूरी तरह चुनाव की तैयार में जुट गई है.
    - कल भी प्रदेश चुनाव प्रभार नितिन नबीन ने अलग अलग बैठक ली,
    - मुख्यमंत्री भी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हो रहे.
    - मैं खुद आज लोरमी में रहूंगा, जनसंपर्क का कार्यक्रम है
    - कल से बिलासपुर लोकसभा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ हो रहा

  • Maihar Road Accident
    - मैहर में सड़क हादसे में एक की मौत, 10 घायल
    - दो चार पहिया वाहनों की आपस में जोरदार भिडंत
    - सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत एवं 10 से अधिक गंभीर रूप से घायल है

  • Surajpur Rain News
    - सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में तूफान ने मचाई तबाही
    - सैकड़ों पेड़ धराशाई, कई मकान टूटे
    - कई घरों के छत उड़ गए
    - आम जनजीवन हुआ प्रभावित
    - नगर में 12 घंटे से ब्लैकआउट

  • Raipur Tennis Coach Death

    -  रायपुर में टेनिस कोर्ट में टेनिस प्रशिक्षक की मौत
    - राजधानी में हुई ऐसी पहली घटना,
    - जोरा स्थित न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में खिलाड़ियों को दे रहे थे ट्रेनिंग
    - 29 मार्च को शाम करीब 5.30 बजे हुई मौत
    - दिल्ली से आए थे कोच शरद कुमार
    - पोस्टमार्टम में कार्डियक अरेस्ट आया सामन

  • Sidhi Rain News
    - सीधी में आंधी पानी के साथ ओले ने बरपाया कहर
    - जिले में चली तेज हवाएं गिरे ओले, किसानो की बढ़ी चिंताएं
    - सीधी जिले का अचानक मौसम का मिजाज आज बदल गया. जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले पड़े. जिले के ग्राम झाझ सहित रामपुर नैकिन अंचलो मे इसका असर सबसे ज्यादा दिखाई दिया है. जहां चने से तीन गुने आकार से भी पड़े ओले पढ़ते हुए दिखाई दिए इसके बाद किसानों के माथे की चिंताएं बढ़ती हुई साफ तौर पर देखी गई.

  • MP National Highway and State Highway 
    - एमपी के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे से सफर करने वालों को महंगाई का झटका
    - 1 अप्रैल से 10 हाईवे पर 7.50 प्रतिशत महंगा होगा सफर.
    - एमपीआरडीसी ने टोल टैक्स की राशि में वृद्धि को दी मंजूरी.
    - चार नेशनल हाईवे और 6 स्टेट हाईवे की रूट पर 7.50 फ़ीसदी के टोल टैक्स में होगी वृद्धि
    - 1 अप्रैल से एक कार पर तीन से चार रुपए तक टोल टैक्स में होगी वृद्धि...

     

  • Nitin Nabin chhattisgarh Visit
    -  भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन का तूफ़ानी दौरा
    - 4 अप्रैल तक करेंगे लोकसभा क्षेत्रों का दौरा
    -  प्रत्याशियों के नामांकन रैलियों में होंगे शामिल
    - आज सुबह 10:30 बजे महासमुंद पहुंचेंगे और 12 बजे तक लोकसभा कोर कमेटी व प्रबंध समिति की लेंगे बैठक, 

  • Congress Protest bhopal News
    -  कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज और नोटिस के विरोध में न्यू मार्केट में लोगो से "एक वोट एक नोट" के आर्थिक सहायता की अपील करेगी कांग्रेस.
    -  बैंक खाते फ्रीज होने और आयकर की नोटिस के विरोध में जनता से आर्थिक सहायता मांगेगी कांग्रेस
    -  एमपी कांग्रेस जनता जनार्दन से " एक वोट एक नोट" देकर आर्थिक सहायता की अपील करेगी कांग्रेस...
    पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ,लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव और कांग्रेस नेता जनता से आर्थिक सहायता की करेंगे अपील...

  • CM Vishnudeo Sai News
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रहेंगे कोंडागांव और धमतरी ज़िले के दौरे पर
    - सुबह 11:15 बजे कोंडागांव के लिये होंगे रवाना
    - कोंडागांव के केशकाल में आयोजित जनसभा में होंगे शामिल
    - कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए करेंगे प्रचार,

  • Narayanpur Naxalites terror
    - नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए आमदई माइंस की लौह अयस्क से भरी चार वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. बीती रात छोटेडोंगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हाई स्कूल के पास आमदई माइंस का माल भरकर खड़ी ट्रक को नक्सलियों ने डीजल टैंक फोड़कर आग के हवाले कर दिया.

  • Bhopal Power Cut News
    - भोपाल के 10 से अधिक इलाकों में आज 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी
    - मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई की जाएगी.
    - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल.
    - जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें बरखेड़ा पठानी, इंद्रा नगर, बृज कॉलोनी, पिपलिया पेंदे खां जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं..

  • MP Rain Alert News
    - एमपी में आफत बनकर बरस रहे बदरा
    - बे मौसम बारिश और तेज हवाओं से लोग परेशान
    - एमपी के एक दर्जन जिलों में आज गरज चमक के साथ होगी बारिश
    - प्रदेश के कई जिलों में चलेंगी तेज हवाएं, छाया रहेगा बादल... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...

  • CM Mohan Yadav Program
    -  उमरिया, डिंडोरी, मंडला ओर सिवनी के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    - इस दौरान रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
    - सुबह 11 बजे उमरिया जिले में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
    - दोपहर 12 बजे डिंडोरी में जनसभा को करेंगे संबोधित.
    - दोपहर 1.30 बजे मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
    - दोपहर 3 बजे सिवनी के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में रोड शो ओर जनसभा संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री...

  • Chhatarpur Raid
    - छतरपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई
    - लंबे समय से लवकुश नगर थाना क्षेत्र मे चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई
    -  एसपी ने दूसरे अनुभाग की पुलिस को भेजकर कराई रेड
    - जुए के फड़ से साढ़े 4 लाख रुपए और 20 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार,

  • Damoh Road Accident
    - एमपी के दमोह से एक दर्दनाक हादसे की खबर 
    - जहां तीर्थयात्रा के लिए आये एक परिवार को सड़क हादसे का सामना करना पड़ा और इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई जबकि पांच घायल है. 
    - मामला दमोह देहात थानां अंतर्गत सागर नाका टोल प्लाजा के नजदीक का है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link