4th March News Highlights: आयोध्या से लौटी मोहन कैबिनेट; छत्तीसगढ़ के राजकीय अतिथी बने प्रदीप मिश्रा, BJP प्रत्याशियों की बैठक कल; पढ़ें दिन

शिखर नेगी Mar 04, 2024, 22:43 PM IST

4th March News Highlights: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

4th March News Highlights: आज 4 मार्च सोमवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में रही. एमपी के सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक हुई और कैबिनेट अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने भी पहुंची. छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय आज रामिम कुंभ मेले में शामिल हुए. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhatarpur News: बीएसपी नेता की हत्या
    बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मार कर हत्या
    अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या
    बाईक पर आये थे आरोपी
    2023 मे बिजावर सीट से बीएसपी से लडा था चुनाव
    पुलिस के आलाधिकारी मौके पर
    शादी समारोह मे शामिल होने आये थे बीएसपी नेता
    सिविल लाईन थाना के सागर रोड की घटना

  • Bhopal News: साध्वी प्रज्ञा का वीडियो वायरल
    भोपाल से टिकट कटने पर भड़की साध्वी प्रज्ञा
    मीडिया पर निकाला गुस्सा
    मीडिया पर लगाया बदनाम करने का आरोप
    मीडिया से कभी बात नहीं करूंगी- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
    5 साल में मेरे बयानों को तोड़ मरोड़ कर खूब TRP बटोरी गई

     

  • Damoh News: रिश्वत लेता इंजीनियर गिरफ्तार
    सागर और जबलपुर लोकायुक्त की सयुंक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बटियागढ़ जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया है.

  • Gariaband News: प्रदीप मिश्रा को राजकीय अतिथी का दर्जा
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व पंडित प्रदीप मिश्रा मुख्य पर भगवान राजीवलोचन की पूजा अर्चना व दीव प्रज्वलित कर जानकी जयंती का किया शुभारंभ

  • Datia News: करंट लग जाने से मजदूर की मौत
    11 केवी लाइन में चिपक कर मजदूर की मौत, दतिया के बडोनी क्षेत्र गोविंदपुर के पास 11 केवी विधुत लाइन पर काम कर रहे मजदूर की करंट लग जाने के कारण मौत हो गई है. विद्युत मंडल के मजदूर का नाम नितेश अहिरवार निवासी गोविंदपुर है. बताया गया है मजदूर खंबे के ऊपर चढ़कर 11 कवि की लाइन ठीक कर रहा था तभी अचानक करंट प्रवाह हुआ और वह तारों में चिपक गया.

  • Raipur News: रायपुर में भाजपा प्रत्याशियों की बैठक
    भाजपा ने सभी लोकसभा प्रत्याशियों को रायपुर बुलाया
    कल होगी रायपुर में बैठक
    चुनावी रणनीति पर होगी प्रत्याशियों से चर्चा

  • राजिम कुंभ की वेबसाइट
    मुख्यमंत्री ने राजिम कुंभ मेले की वेबसाइट लांच की. उन्होंने राजिम कुंभ पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया. इस अवसर पर भगवान राजीव लोचन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन किया गया.

  • CG News: केंद्रीय वित्तमंत्री से मिले ओपी चौधरी
    केंद्रीय वित्तमंत्री से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने की मुलाकात
    चौधरी ने दिल्ली में भेंट कर छत्तीसगढ़ की वित्तीय व्यवस्था के संबंध में गहन चर्चा की और जरूरी सहयोग का निवेदन किया
    केंद्रीय वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने हर संभव सहायता करने का दिलाया भरोसा

  • Raipur News: महादेव सट्टा पर स्पेशल कोर्ट ने दिया फैसला
    महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ़्तार गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को रिमांड पर ईडी को सौंपा
    7 दिन की ईडी रिमांड पर रहेंगे दोनों आरोपी
    11 मार्च को दोनों आरोपियों को करना होगा कोर्ट में पेश
    स्पेशल कोर्ट ने दिया फैसला

  • 13 मार्च को सीएम हाउस में गृह प्रवेश करेंगे मुख्यमंत्री साय 

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 मार्च को राजधानी रायपुर स्थित सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे. 6 मार्च को सीएम हाउस में पूजा-पाठ के बाद 13 मार्च को होंगे सीएम हाउस में शिफ्ट. अभी राज्य अतिथि गृह 'पहुना' में अस्थाई तौर पर रहते हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.

  • रायपुर से अयोध्या रवाना होगी ट्रेन 

    बुधवार को मोदी की गारंटी का एक और वादा निभाएगी विष्णुदेव साय सरकार. कल से शुरू हो रही है श्रीराम लला दर्शन योजना. कल छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन से जाएंगे अयोध्या जाएंगे. ये सभी लोग श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत करेंगे. कल सुबह 10:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 से ट्रेन होगी रवाना. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर करेंगे रवाना.

  • मंत्रियों ने मंदिर में गाई रामधुन 

    सीएम मोहन यादव के सभी मंत्रियों ने पत्नियों के साथ भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए. इस दौरान सभी मंत्रियों ने मंदिर परिसर में ही राम धुन गाई. रामलला के दर्शन को लेकर सभी मंत्री बेहद उत्साहित नजर आए. 

  • कैलाश विजयवर्गीय ने गाया भजन 

    अयोध्या पहुंचकर सभी मंत्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इस दौरान मोहन सरकार में सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन भी गाया. विजयवर्गीय ने  'राम आए हैं तो राम राज्य लाएंगे' भजन गाया. 

  • अयोध्या पहुंची मोहन सरकार 

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अयोध्या पहुंचकर अपने मंत्रिमंडल के साथ भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए हैं. सभी मंत्रियों ने दर्शन करके जय श्रीराम की जय जयकार की. 

  • Bhopal News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
    भोपाल लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा
    मध्यप्रदेश के विदिशा में लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई
    मत्स्य विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ संतोष कुमार दुबे गिरफ्तार
    दुबे 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

  • Bilaspur News: स्मार्ट सिटी परियोजना के फेस-2 में बिलासपुर
    बिलासपुर को स्मार्ट सिटी परियोजना के फेस-2 में फिर से सिलेक्ट किया गया है. अगले पांच साल तक कंपनी के प्रोजेक्ट चलेंगे और शहर डेवलपमेंट के नए कार्य भी किए जाएंगे. कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के फेस-2 में छत्तीसगढ़ से केवल बिलासपुर का ही चयन किया गया है.

  • Harda News: NHAI अधिकारियों पर CBI का शिकंजा
    इंदौर बैतूल फोरलेन निर्माण करने एजेंसी एंव अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्रवाई की है. नागपुर, भोपाल व हरदा सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित आरोपियों के कार्यालयों और आवासों पर तलाशी ली जा रही है. अन्य दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों आदि के साथ अब तक ट्रैप मनी सहित 1.10 करोड़ (लगभग) नकद बरामद/जब्त किए गए हैं.

  • Modi ka pariwar campaign
    - लालू यादव के परिवारवाद वाले तंज पर बीजेपी का पलटवार
    - पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बीजेपी ने शुरू किया कैंपेन
    -  अपने-अपने X हैंडल पर लिखा मोदी का परिवार

  • BJP Chhattisgarh News
    - बिलासपुर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
    -   बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बीजेपी में शामिल
    -  मस्तूरी जिला पंचायत के 2 सदस्यों भी भाजपा में शामिल
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भाजपा में शामिल

  • MP Mohan Yadav Cabinet decisions

    सीएम मोहन यादव कैबिनेट के बड़े फैसले
    - स्मार्ट सिटी-टू योजना को कैबिनेट की मंजूरी
    - सिंचाई परियोजना को दी गई स्वीकृति

  • CM Mohan Yadav Ayodhya Visit
    सीएम मोहन यादव ने जारी किया वीडियो

  • मध्यप्रदेश के सीएम अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या रवाना

  • Chhattisgarh Congress News
    - लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगने वाला है बड़ा झटका
    - कांग्रेस समर्थित बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी में होंगे शामिल
    -  जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान बीजेपी में होंगे शामिल
    - कुछ जिला पंचायत और जनपद सदस्य भी थामेंगे बीजेपी का दामन
    - कुछ देर बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा प्रवेश कार्यक्रम.

  • SC Historic decision 
    - SC का ऐतिहासिक फैसला
    - सांसद या विधायक सदन में रिश्वत लेकर मतदान करने पर मुकदमे की कार्रवाई से नहीं बच सकते है.
    - SC ने 1998 के नरसिम्हा राव जजमेंट को पलटा, 
    - सुप्रीम कोर्ट ने कहा: विधायिका के किसी सदस्य द्वारा किया गया भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी किसी भी संसदीय विशेषाधिकार द्वारा संरक्षित नहीं है.

  • Bharat Jodo Nyay Yatra Update
    -  राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव
    -  ग्वालियर से बाय रोड शिवपुरी पहुंचेगें
    - पहले हेलीकॉप्टर से शिवपुरी पहुंचने वाले थे
    - राहुल गांधी ग्वालियर से शिवपुरी के लिए निकले

  • Ratlam Champions League 2024
    - रतलाम चैंपियंस लीग 2024 की तैयारी शुरू
    - आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की लगी बोली
    - बोली में बीजेपी नेता भी हुए शामिल
    - हंगामे और बवाल के बीच हुई नीलामी पूरी

  • Mungeli Pradeep Mishra News
    -  पंडित प्रदीप मिश्रा आज मुंगेली में करेंगे प्रवचन
    - मुंगेली के चातरखार में आयोजित है शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज होंगे कार्यक्रम में शामिल
    - जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक 3:10 बजे पहुंचेंगे सीएम साय

  • Balodbazar Murder News
    - मॉर्निंग वॉक में निकले बुजुर्ग की धारदार हथियार मारकर हत्या
    -  भाटापारा के तरेंगा गांव के योगेश अग्रवाल तालाब किनारे निकले थे मॉर्निंग वॉक में..
    - हत्या की खबर सुन लगी ग्रामीणों की भीड़.
    - संदेही युवक को पुलिस ने पकड़ा..
    - भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर

  • सीएम मोहन यादव का ट्वीट
    अयोध्या जाने से पहले सीएम यादव का ट्वीट

  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान
    जल्द ही जारी होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की लिस्ट

  • CM Vishnudeo Sai Program
    -  सीएम विष्णुदेव साय का दुर्ग दौरा
    - दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे सीएम
    - 209 करोड़ रुपयों के करेंगे लोकार्पण, दुर्ग संभाग में 175.90 करोड़ रुपयों की लागत से 43 कार्यों का करेंगे लोकार्पण
    - स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय मे करेंगे आर्यभट्ट भवन का करेंगे लोकार्पण.

  • CM Vishnudeo Sai bhilai News
    -  भिलाई को आज करोड़ों की सौगात देंगे सीएम विष्णुदेव साय
    - भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन के आर्यभट्ट भवन सहित 209 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.
    - इन कार्यों में दुर्ग संभाग में 175 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित 43 कार्यों का लोकार्पण और 9 करोड़ 39 लाख रूपए के 9 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

  • MP Weather Update
    -  मध्यप्रदेश में आज भी बारिश का एलर्ट
    - प्रदेश के करीब 30 जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश
    -  मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट
    - वहीं प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार... 

  • RGPV University News
    -  RGPV यूनिवर्सिटी के VC समेत 5 पर FIR
    -  यूनिवर्सिटी की करोड़ों की रकम निजी खाते में ट्रांसफर करने का आरोप 
    - कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार,पूर्व रजिस्ट्रार राजपूत,तात्कालीन फायनेंस कन्ट्रोलर ऋषिकेश वर्मा,बैंक मैनेजर मयंक ,दलित संघ सुहागपुर पर FIR.

  • Rahul Gandhi Bharat jodo Yatra
    - राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्यप्रदेश में तीसरा दिन.
    - आज शिवपुरी में रोड़ शो करेंगे राहुल गांधी
    - भाटखेड़ी में राहुल गांधी किसानों के साथ खाट पर करेंगे संवाद
    - राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंचेगी...जहां से रोड शो के साथ राहुल गांधी भाटखेड़ी गांव पहुंचेंगे
    - शाम के समय राहुल खेत के बीच खाट पर बैठकर किसानों के साथ संवाद करेंगे.

     

  • CM Vishnudeo Sai rajim kumbh
    -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजिम कुंभ कल्प में होंगे शामिल
    - जानकी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
    - जानकी जयंती पर दूसरा पर्व स्नान और शोभायात्रा का होगा कार्यक्रम
    - पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा सहित अन्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
    - जानकी जयंती का पर्व पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है
    - श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में कुंड में स्नान कर पुण्य लाभ के भागीदार बनने पहुंचेंगे

  • CM Mohan Yadav Cabinet meeting
    - सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक आज
    - सुबह 10.30 बजे से होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
    -  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी कैबिनेट मीटिंग
    - कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
    -  जनता से जुड़े विषयों को कैबिनेट की मिल सकती है मंजूरी...

  • CM Mohan Yadav Cabinet meeting
    - सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक आज
    - सुबह 10.30 बजे से होगी मोहन कैबिनेट की बैठक
    -  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी कैबिनेट मीटिंग
    - कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
    -  जनता से जुड़े विषयों को कैबिनेट की मिल सकती है मंजूरी...

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link