MP News Today Live: आज नागपुर दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, जानिए कहां रहेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

MP Today Latest News Update 22 November 2024 LIVE: आज 22 नवंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 22 November 2024 LIVE: आज 22 नवंबर दिन शुक्रवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Breaking News: मंत्री केदार कश्यप का बयान

    दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जीत के दावे पर पलटवार करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस हमेशा जीत का दावा करती है.. लेकिन दुर्भाग्य है कि टेंट, कुर्सी, मिठाई का आर्डर दे देते है.. लेकिन वो उसका लाभ नही ले पाते.. आज जितनी खुशी मनानी है मना लें, क्योंकि कल से फिर EVM का रोना रोएंगे..

  • MP News: मंच से हटाई गई नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

    एमपी कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में मंच से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई. नेता प्रतिपक्ष कल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. आज की बैठक में भी नहीं पहुंचे.

  • Sukma News: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
    सुकमा में आज सुबह सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

     

  • MP News: सनातन हिन्दू एकता का दूसरा दिन आज
    दूसरे दिन बाबा बागेश्वर की सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा शुरू हो गई है.  हजारों की भीड़ के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगे बढ़ रहे हैं. इस पदयात्रा को लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं. 

     

  • Shahdol News: शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची आदिवासी कन्याएं
    आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर की दर्जनों छात्राएं सुबह संस्था के प्राचार्य की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आ पहुंची. यहां पहुंची छात्राओं का कहना था कि प्राचार्य द्वारा उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया जाता है. कुछ बोलो तो कहते हैं कि तुम लोग गरीब जाति के लोग हो, अनाथ हो, आदिवासी हो, एक बार ही पढ़ाई कर सकते हो। छात्राओं ने संस्था में कार्यरत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पर भी आरोप लगाए.

  • दिल्ली की तरह सिंगरौली का बढ़ा प्रदूषण स्तर

    Singrauli News: दिल्ली की तरह ही सिंगरौली का भी प्रदूषण बढ़ गया है. सिंगरौली का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. बता दें कि विद्युत परियोजनाओं और सड़क मार्ग से कोल ट्रांसपोर्ट के चलते सिंगरौली की हवा प्रदूषित हो रही है. 

  • Bhopal News: भोपाल में 01 दिसंबर से हर थाने में खुलेगा साइबर हेल्प डेस्क
    Bhopal Cyber ​​Help Desk: बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. राजधानी भोपाल के सभी थानों में हेल्प डेस्क खोला जाएगा. इसका शुभारंभ 01 दिसंबर को किया जाएगा.

     

  • Bhopal News: MP डीजीपी के लिए 3 नाम लिफाफे में बंद
    मध्य प्रदेश में नए डीजीपी के लिए तीन नाम को लिफाफे में बंद किया गया है. UPSC ने मध्यप्रदेश के नए DGP के तीन नामों का पैनल तैयार किया है. जिसे अगले एक से दो दिन में मध्यप्रदेश सरकार भेजा जाएगा. तीन नामो में अरविंद कुंअर, कैलाश मकवाना, अजय शर्मा का नाम शामिल है.

  • Bhopal News: बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का मामला वाइल्डलाइफ वार्डन को हटाया

    बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में एक के बाद एक लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन देखने को मिल रहा है. प्रदेश सरकार ने वाइल्डलाइफ वार्डन अंबाडे को पद से हटा दिया है. मुख्यमंत्री भी हाथियों की मौत मामले में चीफ वाइल्डलाइव वार्डन की विफलता से नाराज थे. अब आईएफएस अधिकारी शुभरंजन सेन को चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन बनाया गया है.

  • CG News: CM विष्णुदेव साय का कार्यक्रम
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी राजपुर के दौरे पर रहेंगे.  दोपहर ढाई बजे गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़  सर्वोत्तम प्रथाएं, जिला प्रशासन, जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी. शाम 4.20 पर सीएम साय दादाबाड़ी जाएंगे, जहां भगवती दीक्षा एवं मोक्ष माला कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद  5.30 बजे सीएम हाउस लौटेंगे. 

  • Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर की आज की यात्रा 
    आज यह यात्रा कदारी गांव से शुरु होगी और फिर चल कर पन्ना रोड़ से शहर के लिये प्रवेश करेगी. 17 किलोमीटर पैदल चलकर छतरपुर के एक बिल्डर के टाऊंन मे रात्रि विश्राम होगा. शहर मे यह लगभग 10 किलोमीटर यह यात्रा रहेगी. इसके लिये पुलिस ने व्यापक इतंजाम जाम कर लिए हैं. बस स्टैड़ से नौगांव रोड़ पर चलने वाली बसे रूट चैंज करके महोबा रोड 4 लेन हाईवे से संचालित होगी. वहीं, पन्ना रोड की बसें भी हाईवे से संचालित होगी ,सागर रूट पर चलने वाली बसे बिजावर रोड से संचालित होगी.

  • Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिजनों और भाजपा नेताओं के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी. इस दौरान एकता कपूर भी मौजूद रहीं. फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- गोधरा कांड का सच सब के सामने आया है. सच सबके सामने आता है, वो गोधरा कांड का षडयंत्र सबके सामने आया है. अच्छा फिल्म बनाया गया है. हमने टैक्स फ्री भी इसे किया है, सबसे समय निकालकर देखने की अपील की है.

  •  

    MP News: सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नागपुर दौरे पर रहेंगे. यहां 10.30 बजे पीडीकेवी ग्राउंड नागपुर पहुंचेंगे. इसके बाद स्थानिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 3:00 बजे नागपुर से भोपाल पहुंचेंगे. शाम 5:00 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त संभागीय आयुक्त कमिश्नर ऑफ पुलिस आईजी कलेक्टर एसपी के साथ बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 7:00 बजे एनआरआई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस पहुंचेंगे जहां पुष्कर उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर 8:30 बजे प्रमुख सचिव विधि के निवास b12 चार इमली पहुंचेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link