MP Board Annual Exam Time Table : मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. यह समय सारणी मध्य प्रदेश के सभी सराकारी स्कूलों के लिए जारी की गई है. राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से इस संबंध में सबी जिला कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं, कब किस क्लास के एग्जाम होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3, 4, 6 और 7 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी


बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र ने मध्य प्रदेश के सरकार विद्यालयों में कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षा के आयोजन के पहले बैठक व्यवस्था और अन्य तैयारियों के संबंध में जिला परियोजना समन्वयकों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. 


जानिए कब होंगे एग्जाम


मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, कक्षा -3 और 4 की वार्षिक परीक्षा अगले साल 2025 में 06 मार्च से शुरू होगी. कक्षा 3 और 4 की वार्षिक परीक्षा 11 मार्च 2025 को समाप्त होगी. इन कक्षाओं की परीक्षाएं समय दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.


राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक, कक्षा-6 और 7 की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी. जो 12 मार्च को समाप्त होगी. कक्षा 6 और 7 की परीक्षाएं समय दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 3, 4, 6 और 7 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. 


टाइम-टेबल का करें पालन​ (Tips For Exam Preparation)


परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को प्लान के साथ पढ़ाई करने की जरुरत होती है. क्योंकि बिना तैयारी के आप कोई भी एग्जाम पास नहीं कर सकते. परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है. वहीं अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 3, 4, 6 और 7वीं छात्रों को पढ़ाई के लिए भी टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए. इससे उनको परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. क्योंकि अभी परीक्षा में 4 महीने का समय है, ऐसे में अगर छात्र टाइम टेबल का पालन करते हैं तो वे परीक्षा से पहले आसानी से अपने कोर्स का रिवीजन भी कर सकेंगे. 


ये भी पढ़ें- MP News: चंद मिनटों में इंदौर एयरपोर्ट से सीधा पहुंचेंगे महाकाल के दरबार, सरकार ने बनाया मास्टर प्लान; जानें