खत्म हुआ स्कूली छात्रों का इंतजार; 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी
MP Board 8th Time Table: मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र ने ये शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी.
MP Board 5th Time Table : मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इन दोनों कक्षाओं के लिए MP Board की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और 5वीं की परीक्षा 1 मार्च को और 8वीं की परीक्षा 5 मार्च को समाप्त होगी.
5वीं की कब- कब होगी परीक्षा
24 फरवरी, 2025- प्रथम भाषा
25 फरवरी, 2025- गणित या संगीत
27 फरवरी, 2025- अतिरिक्त भाषा
28 फरवरी, 2025- पर्यावरण विज्ञान
1 मार्च, 2025- द्वितीय भाषा
8वीं की कब- कब होगी परीक्षाा
24 फरवरी, 2025- प्रथम भाषा
25 फरवरी, 2025- गणित या संगीत
28 फरवरी, 2025- विज्ञान
1 मार्च, 2025- सामाजिक विज्ञान
4 मार्च, 2025- द्वितीय भाषा
5 मार्च, 2025- तीसरी भाषा
जारी हुई थी डेट
हाल में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया था. दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी. 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी, जो 25 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. वहीं 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी. इसका टाइम टेबल जारी होने के बाद बच्चों में उत्साह दोगुना हो गया था और छात्र अपनी तैयारियों पर जोर देने लगे थे, ऐसे में अब 5वीं और 8वीं का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है, इसे लेकर स्कूली छात्रों में भी उत्साह है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!