सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण, मेडिकल कॉलेज भर्ती को लेकर भी आया बड़ा फैसला
डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक खत्म हुई तो कई बड़े फैसले नकल कर आए. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी. उन्होंने बताया कि एमपी में खाद की किल्लत को देखते हुए नगद उर्वरक केंद्र में बढ़ोत्तरी की गयी. अब किसानों को आसानी से खाद मिल सकेगा.
MP Cabinet Decisions: डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक खत्म हुई तो कई बड़े फैसले नकल कर आए. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी. उन्होंने बताया कि एमपी में खाद की किल्लत को देखते हुए नगद उर्वरक केंद्र में बढ़ोत्तरी की गयी. अब किसानों को आसानी से खाद मिल सकेगा. 254 उर्वरक खाद केंद्र खोले जाएंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश सिविल सेवा में महिलाओं नियुक्ति के लिए 33% का रिजर्वेशन था, उसको 35% कर दिया. ये मोहन सरकार का महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़ा फैसला है. महिलाओं को सभी प्रकार की नियुक्तियों मे 35% रिजर्वेशन दिया जाएगा.
- सतपुड़ा - सारणी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह रिप्लेस करके थर्मल पावर प्लांट 660 मेगावाट पावर प्लांट लगाने की अनुमति भी दे दी गई है. पुराने पावर प्लांट को रिप्लेस किया जाएगा.
- इसके अलावा मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती आयु की सीमा अभी 40 साल थी. उससे बढ़ाकर 50 साल की गई है, इससे नियुक्ति में आसानी होगी.
- एमपी पैरामेडिकल काउंसिल रूल्स अभी लागू रहेंगे. केंद्र के रूल्स नहीं आए हैं. इसलिए एमपी पैरामेडिकल काउंसिल के रूल्स लागू किए गए हैं, जिससे 2023-24, और 2024-25 के एडमिशन और परीक्षाएं हो सकें.