MP-CG Assembly Election: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की जंग के बीच AAP (आम आदमी पार्टी) की भी एंट्री हो गई है. AAP ने चुनाव के लिए दोनों राज्यों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में दोनों राज्यों की 10-10 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 21 और मध्य प्रदेश के 39 प्रत्याशियों के नाम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के 10 प्रत्याशियों के नाम हैं. चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्र को टिकट  मिला है. भोपाल की गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार को टिकट दिया गया है. सेवड़ा से संजय दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है. आप ने प्रदेश उपाध्यक्ष आईएस मौर्य को विदिशा के सिरोंज से बनाया प्रत्याशी गया गया है. भोपाल की हुजूर विधानसभा से रविकांत द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है. 


मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों के नाम



 


छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम


विधानसभा सीट  प्रत्याशी का नाम 
दंतेवाड़ा बालू राम भवानी
नारायणपुर  नरेन्द्र कुमार नाग
अकलतरा  आनंद प्रकाश मिरी
भानुप्रतापपुर कोमल हुपेंडी
कोरबा विशाल केलकर
राजिम तेजराम विद्रोही
पत्थलगांव राजा राम लकड़ा
कवर्धा  खड़गराज सिंह
भटगांव सुरेन्द्र गुप्ता
कुनकुरी लेओस मिंज

 
पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी पार्टी
आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी होने पर आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने नए उम्मीदवारों को बधाई दी है. साथ ही राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. हुपेंडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बताए दिशा निर्देश के तहत हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ में व्यावस्थापूर्ण लड़ाई को मजबूती दिलाएंगे. उम्मीद है कि चुनाव में जनता कांग्रेस और भाजपा से अलग नया विकल्प के रूप में अवसर देगी.