Madhya Pradesh Congress: सीहोर में भोपाल इंदौर हाईवे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार के साथ हादसा हो गया.  जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा फंदा टोल टैक्स एवं सीहोर के बीच हुआ. जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल जा रहे थे. गनीमत रही हादसे में जीतू पटवारी बाल बाल बच गए. जीतू पटवारी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सीडेंट हादसा है या कोई षड्यंत्र
एक्सीडेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मच गया. कई लोग उनके हाल-चाल पूछ रहे हैं. कमेंट कर जानकारी मांग रहे हैं. जीतू पटवारी का एक्सीडेंट हादसा है या कोई षड्यंत्र, ये सवाल कांग्रेस ने भी पूछा है. एक्स पर कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख अभय तिवारी ने आशंका जताई है. उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के वाहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है. भगवान का शुक्र है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री जी,
यह महज हादसा है या कोई षड्यंत्र/चेतावनी ? कहीं मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख की सुरक्षा से आपकी सरकार कोई समझौता तो नहीं कर रही है? आशा है गृहमंत्री होने के नाते आप आज ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा रिव्यू करेंगे और इसे और पुख्ता करने के लिये आवश्यक कदम उठाएँगे. 


 



एमपी कांग्रेस ने भी पोस्ट कर लिखा 'इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री @jitupatwari जी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी! प्रदेश अध्यक्ष जी और उनका स्टाफ सुरक्षित है!  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बीजेपी सरकार से पूर्व में भी पीसीसी चीफ की सुरक्षा को लेकर आग्रह कर चुकी है! हम पुनः इस दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं!