MP Tourism: मध्य प्रदेश में घूमने- फिरने के लिए तरह- तरह की चीजें हैं. यहां पर दुनिया भर से सैलानी घूमने आते हैं, ओरछा का राजा राम मंदिर हो या फिर चंदेरी का गेट या फिर खजुराहों की नक्काशियां हो हर कोई इसे पसंद करता है. सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तरह- तरह के काम कर रही है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि दुनिया भर में एमपी के पर्यटन को बढ़ाने के लिए अब एक्टर पंकज त्रिपाठी का भी साथ मिल गया है. सरकार ने पंकज त्रिपाठी को पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बने ब्रांड एंबेसडर
मध्य प्रदेश सरकार ने एक्टर पंकज त्रिपाठी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया है, ये जिम्मेदारी मिलने के बाद पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश पर्यटन के चेहरे के रूप में चुने जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मध्य प्रदेश मेरे लिए सिर्फ एक गंतव्य नहीं है,  यह एक ऐसी जगह है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से अनगिनत यादें और कनेक्शन रखती है, मध्य प्रदेश की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित और खुश हैं, साथ ही साथ कहा कि यात्रा से इंसान का देखने और सोचने का तरीका बदलता है और जीवन में समृद्धि आती है. 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं राज्य की सुंदरता को दुनिया के सामने दिखाने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं. अछूते प्राकृतिक आश्चर्यों से लेकर राजसी वास्तुशिल्प स्थलों और जीवंत वन्य जीवन तक, एमपी में हर यात्री के लिए कुछ न कछ है, मैने हमेशा विदेश यात्रा की तुलना में भारत के अपने खजानों की खोज में प्राथमिकता दी है और वास्तव में देश में घूमने के लिए सबसे उल्लेखनीय जगहों में से एमपी एक है. 


कर चुके हैं शूटिंग 
पंकज त्रिपाठी की मानें तो उन्हें एमपी बेहद पसंद है. हाल में ही रीलीज हुई स्त्री 2 फिल्म, इसके अलावा 'लुक्का छुपी', और 'Oh My God 2' जैसी फिल्मों की शूटिंग उन्होंने मध्य प्रदेश में भी की थी. इस दौरान वो प्रदेश के कई जगहों पर गए थे, मध्य प्रदेश को पंकज त्रिपाठी अपना दूसरा घर भी मानते हैं. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!