सौरभ शर्मा के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट; भारत आते ही गिरफ्तार कर लेंगी जांच एजेंसियां
MP News: भोपाल के मेंडोरा जंगल में मिली इनोवा क्रिस्टा कार से निकले 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये कैश के मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बता दें कि सौरभ शर्मा के खिलाफ लुकआउट जारी किया गया है. ऐसे में भारत आते ही सीधे सौरभ की गिरफ्तारी होगी.
MP News: भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा का राज लगातार खुलता जा रहा है. 19 दिसंबर की रात भोपाल के मेंडोरा जंगल में मिली इनोवा क्रिस्टा कार से निकले 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपये कैश के मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बता दें कि सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है, ऐसे में भारत आने के बाद सौरभ को सीधे जांच एजेंसियां गिरफ्तार करेंगी. मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए सिफारिश की थी.
IT ने की थी सिफारिश
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सौरभ शर्मा के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए सिफारिश की थी. ऐसे में अब लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जैसे ही सौरभ भारत आता है उसे सीधे जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर लेंगी.
मिली थी डायरी
सौरभ शर्मा के केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आज ही आईटी टीम के हाथ सौरभ शर्मा की डायरी लगी है. इस डायरी में परिवहन विभाग की वसूली का लेखा- जोखा लिखा गया है. एमपी के 52 जिलों के आरटीओ, 23 चेक पोस्ट से वसूले पैसे के वितरण की नाम जद लिस्ट भी है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सौरभ परिवहन विभाग में तबादलो के रेट फिक्स करता था आदेश तत्कालीन परिवहन मंत्री के करीबी संजय निकलवाते थे. डायरी हाथ लगने के बाद परिवहन विभाग के जरिए काली कमाई करने वालों में हलचल मच गई है.
जांच एजेंसियां एक्टिव
इस मामले में लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई है. लोकयुक्त की तरफ से सौरभ की मां और पत्नी को समन भेंज दिया गया है. वहीं, ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. इधर डीआरआई भी कार से मिले सोने की जांच करने की कार्रवाई कर रही है. सौरभ के अलावा परिवहन विभाग के इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन संलिप्त है इसको लेकर जांच पड़ताल जारी है. वहीं, अब देखना यह होगा कि इसमें अब कौन जांच एजेंसी शामिल होती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!