CM मोहन यादव ने पेश किया 1 साल का रिपोर्ट कार्ड; 2025 को `उद्योग वर्ष` के रूप में मनाएगी सरकार
MP News: सीएम मोहन यादव ने सरकार के एक साल होने के बाद भोपाल के मिंटो हॉल में आज प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. साथ ही साथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
CM Mohan Yadav Report card: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने भोपाल के मिंटो हॉल में आज प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि सरकार आय बढ़ा रही है, लाडली बहनों को लाभ दिया जा रहा है, आहार योजना चलाई जा रही है, 2025 को सरकार उद्योग वर्ष मनाने के प्लान में है, सीएम के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं.
सीएम ने कही ये बात
1 साल पूरे होने पर सीएम ने कहा कि अटल जी की जयंती पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी, नदी जोड़ो अभियान के तहत 11 जिलों की तस्वीर बदल जाएगी, राज्य के अंदर की नदियां भी जोड़ी जाएगी, विश्वविद्यालय में कुलपति कहते तो ठीक नहीं लगता था हमने बदलकर कुलगुरु किया, सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए सभी कॉलेजों को बस दी गई, ₹1 में छात्र कॉलेज जाते हैं.
इसके अलावा डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब सरकार बनी थी तो लोग कह रहे थे सरकार चल नहीं पाएगी, इसके अलावा कहा कि जब लाडली बहना योजना की राशि दे रहे थे तो भी लोग कह रहे थे कि ये योजना नहीं चल पाएगी, लेकिन सरकार भी चल रही है और बहनों की राशि भी दी जा रही है, इसके अलावा बताया कि 24 फरवरी को होने वाली कॉन्क्लेव में पीएम शामिल होंगे, हम संस्कृति पर भी काम कर रहे हैं, प्रदेश में धार्मिक पर्यटन स्थलों पर भी रोजगार के कई अवसर हैं.
साथ ही साथ सीएम ने कहा कि हमने लाउडस्पीकर पर रोक और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने का काम किया है, तेजी से मेडिकल कॉलेज खोलने वाला देश का पहला राज्य एमपी होगा जो इतनी तेजी से मेडिकल कॉलेज खोल रहा है, प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना पर काम हो रहा है, एयर एंबुलेंस हमने चलाई जो 24 घंटे चल रही है बिना पैसे दिए मरीजों को एयर एम्बुलेंस का लाभ मिल रहा, किसानों को सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है, 10 से ज्यादा जो गोवंश पालेगा उसे हम अनुदान देंगे.
हमने रातापानी टाइगर रिजर्व पर काम किया है और रातापानी 8वां टाइगर रिजर्व बना, थानों की सीमाएं हमने बदली है, हमने प्रदेश में साइबर थाने खोले, साथ ही साथ बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन को भी बढ़ावा देना होगा, इसके लिए हमने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से एमओयू किया है. इसके अलावा कहा कि मध्यप्रदेश में संभावनाएं बहुत हैं, इसलिए वर्ष 2025 को हमने 'उद्योग वर्ष' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. 11 दिसबंर से जनकल्याण पर्व प्रारंभ हुआ है, जिसके माध्यम से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिलेगा, साथ ही साथ कहा कि रातापानी के टाइगर रिजर्व बनते ही भोपाल देश की एकमात्र ऐसी राजधानी हो जाएगी, जो टाइगर रिजर्व के इतने पास है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!