BSF के जवान को 32 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, कांग्रेस ने घेरा, सख्त हुए CM मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक BSF के जवान को 32 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया, जवान से ठगों ने लाखों रुपए भी ठग लिए, इसके बाद सूबे के मुखिया पूरी तरह से सख्त हो गए हैं और साइबर अपराधों ने निपटने के लिए जिले के कलेक्टर एसपी को निर्देश दिए हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर साइबर अपराध का बड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर में एक BSF के जवान को 32 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया, जिसे लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा था, ऐसे में साइबर अपराध के बढ़ते मामले को लेकर सीएम मोहन यादव पूरी तरह से सख्त हो गए हैं, उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही साथ कहा है कि डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तेजी से से जागरूकता फैलाई जाए. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं.
अपराध को लेकर सख्त CM
सूबे के मुखिया मोहन यादव बढ़ते हुए साइबर अपराध को लेकर सख्त हो गए हैं. इसे लेकर सीएम ने के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही साथ कहा है कि डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ तेजी से से जागरूकता फैलाई जाए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से "मन की बात" कार्यक्रम में कहा था कि डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराध को रोकने के लिए सरकार में किसी कानून का प्रावधान नहीं है, ऐसे में प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा हेतु सरकार और पुलिस प्रशासन भी निरंतर जागरूकता अभियान भी चला रहा है.
ग्वालियर में जवान को किया अरेस्ट
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर 32 दिन अपने ही घर में कैद रहा और ठगों ने खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर शिकार बना लिया. बता दें कि पीड़ित का नाम अबसार अहमद है, वह बीएसएफ टेकनपुर में इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ है और वह बीएसएफ जवान 2 दिसंबर 2024 की सुबह 11.29 बजे से 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे तक डिजिटल अरेस्ट रहा, इस दौरान ठगों ने उससे 70.29 लाख रुपये ठग लिए.
इसके अलावा प्रदेश के मऊगंज में 8 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रहने के बाद एक लेडी टीचर सुसाइड कर लिया है, इस मामले के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ऑनलाइन फ्रॉड से परेशान होकर उसने जान दी है.
ये भी पढ़ें: मौलाना के बाद अब 'बेगम' पर घमासान, सांसद, पुजारी और महामंडलेश्वर आए साथ, उठाई ये बड़ी मांग
पटवारी ने साधा निशाना
ग्वालियर में BSF के जवान को डिजिटल अरेस्ट करने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्वालियर में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट! BSF इंस्पेक्टर 32 दिन घर में कैद रहा! बदमाशों ने 71.25 लाख रुपए भी वसूल लिए!@DrMohanYadav51 जी, कभी साइबर क्रिमिनल्स को भी लट्ठ दिखाइए! तलवार लहराकर डराइए! ऐसा भाषण दीजिए कि 'आनंद' में डूबा इनका तंत्र ही डूब जाए!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!