MP में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट; भोपाल से जाएगी प्रयागराज
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि देश की पहली फायर फाइटिंग बोट भोपाल में बनाई गई है, इसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में भेजा जाएगा.
MP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर देश भर में जोरदार तैयारियां चल रही है, महाकुंभ में 45- 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, दुनिया भर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल से इससे जुड़ी हुई खबर सामने आई है. बता दें कि भोपाल से फायर फाइटिंग बोट महाकुंभ में प्रयागराज जाएगी, यह देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है, जिसका निर्माण भी भोपाल में हुआ है. बता दें कि 6 फायर फाइटिंग बोट बनाई गई है.
यूपी ने सौंपा था काम
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यूपी फायर सर्विस की तरफ से टेंडर जारी कर भोपाल के पीएस ट्रेडर्स को इस बोट के निर्माण का काम सौंपा था. जिसके बाद इसे भोपाल में बनाया गया है, ये देश की पहली फायर फाइटिंग बोट है जिसे खासतौर पर यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयार किया गया है. आज भोपाल में इसकी टेस्टिंग भी की गई है, बता दें कि टेस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश फायर सर्विस से टीम भी आई थी.
महाकुंभ में जाएगी बोट
इस बोट को खास तौर पर यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए बनाया गया है. भोपाल में 6 फायर फाइटिंग बोट बनाई गई है, जिसे प्रयागराज भेजा जाएगा. बता दें कि महाकुंभ में लगभग 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है ऐसे में होने वाली भीड़ को देखते हुए इसका निर्माण किया गया है. भीड़ वाले इलाके में फायर बिग्रेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं, ऐसे में इस फायर फाइटिंग बोट को अलग- अलग घाटों पर तैनात किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में तुरंत ये पहुंच सके. जानकारी मिली है कि इस बोट में क्रू के अलावा 10 लोगों की बैठने की व्यवस्था भी की गई है, यह आग पर काबू पाने के अलावा फंसे लोगों का भी रेस्क्यू करेगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!