सौरभ शर्मा केस के बीच बड़ा एक्शन; हटाए गए परिवहन कमिश्नर, इन्हें मिली जिम्मेदारी
MP News: मध्य प्रदेश के धनकुबेर सौरभ शर्मा के केस के बीच राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि परिवहन कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर ADG विवेक शर्मा को दी गई परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
MP News: मध्य प्रदेश के RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का राज- परत दर परत खुलता जा रहा है, इस मामले में एक के बाद एक लगातार कार्रवाई जारी है. इसी बीच राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि जांच के बीच परिवहन कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर ADG विवेक शर्मा को दी गई परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि धन कुबेर सौरभ शर्मा को लेकर परिवहन विभाग इन दिनों चर्चा में है.
हटाए गए परिवहन कमिश्नर
मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा केस को लेकर लगातार जांच चल रही है, इसी बीच बड़ा एक्शन हुआ है, बता दें कि जांच के बीच परिवहन कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटा दिया गया है. राज्य शासन ने डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त पद से हटाकर एडीजी पीएचक्यू के पद पर पदस्थ किया है, उनकी जगह पर ADG विवेक शर्मा को दी गई परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि धन कुबेर सौरभ शर्मा को लेकर परिवहन विभाग इन दिनों चर्चा में है.
सौरभ शर्मा केस
सौरभ शर्मा कुछ सालों तक आरटीओ में आरक्षक के पद पर रहा है. इस दौरान उसने काली कमाई से बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया. भोपाल में इनोवा से मिले 52 किलो सोने और करोड़ कैश का कनेक्शन सौरभ शर्मा से है. इतना ही नहीं लोकायुक्त को उसके ठिकानों से रेड में करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने एक दिन पहले बताया कि सौरभ शर्मा के ठिकानों से 7 करोड़ से अधिक का कैश जब्त किया गया है. इसके अलावा सोना, चांदी और जेवरात हैं. मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा अभी पकड़ से बाहर है. सौरभ शर्मा को लाने की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि वह दुबई भाग गया है.
बता दें कि भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा पर लगातार कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त और आईटी के बाद (ED) प्रवर्तन निदेशालय की टीम सौरभ के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. ईडी की टीम ने कल भोपाल में 4 ग्वालियर में दो और जबलपुर में एक ठिकानों पर छापे मारे थे. 19 दिसंबर को सबसे पहले लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन गौर के ठिकानों पर छापा मारा था. उसी रात भोपाल के मेंडोरा के जंगलों से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश से भरी इनोवा क्रिस्टा मिली थी. इसके अलावा सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!