MP Scholarship Scheme: स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत आज एमपी के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. सीएम मोहन यादव आज शनिवार को मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शमिल होंगे. इसी दौरान वह सिंगल क्लिक से स्कॉलरशिप की यह राशि एमपी के छात्रों को ट्रांसफर करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत समेकित छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है.  इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग को दी गई है. जिन विभागों की छात्रवृत्ति आज ट्रांसफर की जायेगी, उनमें सिर्फ स्कूल शिक्षा विभाग ही नहीं बल्कि, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग भी शामिल है. 


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादजव आज मऊगंज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान  60 लाख विद्यार्थियों को ₹332 करोड़ की स्कॉलरशिप सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे. राशि सिंगल क्लिक से सीधे विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी. 


शिक्षकों की कमी दूर करने के प्रयास
यही नहीं इधर, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. यह प्रक्रिया इसी माह यानी दिसंबर के अंत तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जीएफएमएस पोर्टल पर शाला प्रभारी के लॉगइन से विकासखंड पैनल की मेरिट सूची उपलब्ध कराई गई है. इसी के आधार पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन प्राथमिकता के अनुसार उसी विद्यालय में स्वीकार किए जाएंगे.


जानिए छात्रवृत्ति से जुड़ी प्रमुख बातें-


समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत इस स्कॉलरशिप योजना का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है.
छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में कक्षा 1 से 12वीं तक के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के छात्र शामिल हैं.
6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत की जाती हैं.
छात्रवृत्ति योजना में प्रत्येक विद्यार्थी का नामांकन समग्र यूनिक आईडी और स्कूल कोड के साथ ऑनलाइन मैपिंग सिस्टम से जुड़ा है.
प्रत्येक छात्र का नाम समग्र यूनिक आईडी के आधार पर उसके स्कूल के कोड के साथ मैपिंग कर कक्षावार, स्कूलवार नामांकन ऑनलाइन किए जाने का सिस्टम शिक्षा पोर्टल एनआईसी के माध्यम से तैयार किया गया है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!