Rain Alert: MP के मौसम में बड़ा बदलाव, भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट; ओले की भी चेतावनी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश का मौसम आज से फिर करवट बदल सकता है. कड़कड़ाती ठंड के बीच मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है.
MP Rain Alert: मध्य प्रदेश के मौसम में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके प्रभाव से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में रिमझिम बारिश हो सकती है. एमपी के पूर्वी और पश्चमी दोनों हिस्सों में बारिश होने की संभवाना है. बारिश का दौर खत्म होते ही प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.
बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट (MP Weather Forecast Today)
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह सिस्टम प्रदेश में आज से एक्टिव हो सकता है. बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में दिखाई देगा. प्रदेश में बारिश वाला मौसम 28 दिसंबर तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है. इस वजह से उत्तर-पश्चिमी हवाएं आएंगी, जो अरब सागर से नमी लाएंगी. इस दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी आएंगी. इस वजह से प्रदेश में बादल छाने के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in MP)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से 28 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिलेगा इस दौरान भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
MP के इन जगहों पर छाया कोहरा (Cold Alert in MP)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह से ग्वालियर, मुरैना और भिंड में कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के रविवार की रात में प्रदेश के कई शहरों में पारे में गिरावट हुई है. सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नौगांव, रायसेन, टीकमगढ़, राजगढ़, सतना, मंडला, उमरिया, दमोह में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. वहीं, अगर बात करें बड़े शहरों की तो भोपाल में 7.9 डिग्री, इंदौर में 13.9 डिग्री, ग्वालियर में 7.3 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड (MP Weather Update)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बारिश का असर जैसे ही खत्म होगा, प्रदेश में एक बार फिर बर्फीली हवाएं दस्तक देंगी, इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और इसी के साथ कड़ाके ठंड पड़नी शुरू हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवात के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- MP Gold Silver Price: लंबे उतार-चढ़ाव के बीच सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए भोपाल, रायपुर की कीमत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!