New DGP Of MP: कौन हैं तेज तर्रार IPS कैलाश मकवाना? जो होंगे एमपी के नए DGP; जानिए कब लेंगे चार्ज
New DGP Of MP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के तेज तर्रार IPS कैलाश मकवान एमपी पुलिस के नए मुखिया होंगे. इसको लेकर देर रात आदेश जारी कर दिया गया है. IPS कैलाश मकवान वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे.
MP News: मध्य प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेश सुधीर कुमार सक्सेना रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह नए डीजीपी को लेकर मंथन जारी था. जिस पर अब विराम लग गया है और नए डीजीपी के नाम का ऐलान हो गया है. बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद कैलाश मकवान नए पुलिस महानिदेश के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
इस दिन संभालेंगे डीडीपी की कमान
एमपी के वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. सुधीर सक्सेना को 4 मार्च 2020 को डीजीपी नियुक्त किया गया था. इनके रिटायर होने के तुरंत बाद 01 दिसंबर 2024 को कैलाश मकवान प्रदेश के नए डीजीपी की कमान संभाल लेंगे. इसको लेकर देर रात प्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया. कैलाश मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे.
कैलाश मकवाना की छवि है मध्य प्रदेश पुलिस में बेदाग है. वे एक ईमानदार अफसर के रूप में जाने जाते हैं. लोकायुक्त DG रहते हुए इनका नाम सुर्खियों में आया था. कैलाश मकवान 1988 बैच के आईपीएस हैं. वर्तमान में कैलाश मकवाना मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन हैं. कैलाश मकवान एमपी के 32वें डीजीपी होंगे.
कितना पढ़े लिखे हैं मकवाना?
1988 बैच के आईपीएस अफसर कैलाश मकवान की नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी. जो अब एमपी डीजीपी की कमान संभालेंगे. अगर बात करें इनके पढ़ाई लिखाई कि ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कैलाश मकवाना ने बीई किया है. इसके अलावा एमटेक की भी पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल पर आईआईटी से एमटेक बताया है.
कई बार हुए तबादले
बता दें कि कैलाश मकवान की गिनती मध्य प्रदेश के तेज-तर्रार अफसरों में की जाती है. इन्हें साल 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था. कैलाश मकवान के खूब तबादले भी हुए हैं. एक दौर था जब साढ़े तीन साल में उनके सात बार ट्रांसफर हुए थे. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में एक साल में उनका तीन बार ट्रांसफर किया गया.
ये भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh News LIVE: आज से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर CM मोहन, छत्तीसगढ़ में अचानक बढ़ी ठंड, पढ़िए लाइव खबरें