Global Invest Summit Madhya Pradesh: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 30 करोड़ खर्च कर भोपाल की 22 सड़के संवारी जाएंगी. इसके लिए 20 फरवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा. शहर में सड़कों को ठीक करने के साथ फूलों और लाइटों से सजाने का कम भी होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सीएम यादव ने तैयारियों का जायजा लिया था और मीडिया को जानकारी दी थी कि 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे समिट में 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. 2 दिन के समिट में 15 हजार से ज्यादा इन्वेस्टर्स शामिल होंगे. इस बार का सम्मेलन कई देशों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. सीएम ने कहा मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में जापान सहयोगी की भूमिका निभाएगा. प्रदेश में साल 2025 उद्योग और रोजगार का साल रहेगा. सरकार हर माह अलग अलग उद्योगों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की कई गतिविधियां करते रहेंगे. 


फरवरी में भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में कई देशों से स्टार्टअप कंपनियां भी आएंगी और बड़े उद्योगपति भी आएंगे. बताया जा रहा है कि शहर में अलग लोकल शार्क टैंक तैयार होगा, जिससे स्टार्टअप निवेशकों से मिल पाएं, अपना आइडिया पिच कर पाएं और फंडिंग ले पाएं. इसके लिए मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन ने एमपी इनोवेस्ट स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता की घोषणा भी कर दी है. घोषणा होते ही 71 स्टार्टअप एप्लीकेशन दे भी चुके हैं.  2 फरवरी तक आवेदन दिए जा सकते हैं.  बता दें इसमें सिर्फ मध्यप्रदेश के स्टार्टअप ही भाग ले सकते हैं.