Road Accident:दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 4 की मौत
बड़वानी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हैं.मृतकों में 16 वर्षीय किशोरी, एक महिला, एक युवक और एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है.
विरेंद्र वसिंदे/बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया.नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हैं.मृतकों में 16 वर्षीय किशोरी, एक महिला, एक युवक और एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है.घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति के अनुसार सभी लोग धार जिले के टवलई के निवासी हैं. यह लोग धार जिले से भिलट देव मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. तभी शिखर धाम घाट पर पिकअप वाहन ने स्पीड छोड़ दी और अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरा. 13 साल के बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य तीन लोगों की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबरः मध्य प्रदेश में इतने फीसदी आबादी को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिला अस्पताल पंहुच कर घायलों के हाल जाने. साथ ही शासन स्तर पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता की बात कही है. वहीं शिखरधाम मंदिर समिति ने मृतकों को 5 हजार रुपये और घायलों की दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
Watch LIVE TV-