52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश के बाद सौरभ शर्मा की अनुकंपा नियुक्ति में भी धांधली? कांग्रेस के पूर्व मंत्री भी लपेटे में
आरटीओ के धन कुबेर बन चुके सौरभ शर्मा को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अवधेश तोमर ने आरोप लगाया है कि सौरभ की नियुक्ति के दस्तावेजों में भी हेराफेरी की गई थी.
Bhopal Saurabh Sharma Update News: आरटीओ के धन कुबेर बन चुके सौरभ शर्मा को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अवधेश तोमर ने आरोप लगाया है कि सौरभ की नियुक्ति के दस्तावेजों में भी हेराफेरी की गई थी. वकील अवधेश तोमर ने आरटीआई के जरिए नियुक्ति के दस्तावेज भी मांगे थे, जो परिवहन विभाग की ओर से नहीं दिए गए. उन्होंने अभी कहा कि सौरभ का बड़ा भाई सचिन शर्मा सरकारी नौकरी में है, तो ऐसे में दूसरे की अनुकंपा नियुक्ति कानूनी विरुद्ध है. ये भी जानकारी मिली है कि सौरभ शर्मा की नौकरी कांग्रेस के एक कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री की सिफारिश पर लगवाई गई थी.
सौरभ शर्मा मामले में DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का बयान भी आया है. उन्होंने बताया कि सौरभ शर्मा के ठिकानों से जो सोना चांदी जेवरात मिला उसको जब्त कर लिया गया है. जब्ती के बाद आगे विवेचना की जा रही है. मुख्य आरोपी सौरव शर्मा जो अभी पकड़ से बाहर है. 7 करोड़ से अधिक का कैश जब्त हुआ है. सौरभ शर्मा को लाने की कार्रवाई की जाएगी. चेतन गौर की गाड़ी सौरभ उपयोग करता था.
सौरभ शर्मा और चेतन गौर का आरोपी बनाया
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा और चेतन गौर को आरोपी बनाया है, सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को समन जारी किया गया है, लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ कहां है. दस्तावेज सील हैं. टीम बनाई गई है. हवाला के एंगल से जांच की जा सकती है. कैश से भरी गाड़ी की जांच की जा रही है. कैश और गोल्ड से भरी कार के बारे में लोकल पुलिस ने लोकायुक्त को जानकारी नहीं दी है, इसके बारे में लोकायुक्त कुछ नहीं बता सकती है. इसके अलावा अन्य लोगों की भी जांच हो रही है. विवेचना के दौरान उनको भी दोषी बनाया जाएगा.
तीन सदस्यी टीम बनाई
लोकायुक्त ने बताया कि DSP वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनाई गई हैं. चेतन ने इस बात को माना है कि वो गाड़ी सौरभ शर्मा की थी. सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर भी कोई अनियमितता पाई गई तो उसकी जांच की जाएगी. सौरभ शर्मा के दुबई भागने को लेकर कहा कि हमें तो कार्रवाई करने का सिर्फ दो दिन पहले ही समय मिला था. जानकारी कैसे लीक हुई इसके बारे में मुझे पता नहीं. हमारे संगठन से कोई खबर लीक नहीं हुई है. शरद जयसवाल के नाम पर कुछ प्रॉपर्टी है , जिसके आधार पर उसका नाम जोड़ा गया है.