भोपाल में बवाल, मंदिर तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम; हिंदुओं में नाराजगी
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की टीम एक मंदिर तोड़ने पहुंची है. जिसको लेकर हिंदुओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
MP News: भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आयोध्या एक्सटेंशन में नगर निगम की टीम एक हिंदू मंदिर तोड़ने पहंची है. इसको लेकर हिंदुओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और स्थानीय लोग आमने सामने आ गए हैं. वहीं, मंदिर कैम्पस में महिलाएं व पुरुष धरने पर बैठे हैं और मंदिर को बचाने की मांग कर रहे हैं.
हिंदुओं का रिएक्शन
मंदिर हटाने पहुंची नगर निगम की टीम और पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भजन कीर्तन करते नजर आएं. महिलाओं का कहना है कि जान दे देंगे, पर मंदिर नही हटने देंगे. कुछ बजरंग वली विरोधी है जिनको मंदिर से दर्द हो रहा है. नगर निगम बिना सूचना के मंदिर को हटाने पहुंच जाता है. वहीं, मंदिर को लेकर धरना पर बैठे पुरुष प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है.