सौरभ शर्मा का विदेशी कनेक्शन! जांच में मिली US, सिंगापुर समेत 4 देशों की करेंसी
Bhopal Saurabh Sharma Case: 52 किलो सोना, क्विंटलों चांदी और करोड़ों का कैश जिस सौरभ शर्मा से बरामद हुआ है. उसके काले कमाई का एक के बाद एक नया भेद खुलता जा रहा है. सौरभ शर्मा के घर से विदेशी करेंगी भी बरामद हुई है, इसके आधार पर उसके विदेशी कनेक्शन की भी जांच शुरू हो गई है.
Saurabh Sharma Case: भोपाल के धनकुबरे सौरभ शर्मा के काले कारनामे एक-एक करके खुलते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सौरभ शर्मा की काली कमाई का साम्राज्य फैला हुआ है. वहीं, अब इन सबके बीच सौरभ शर्मा का चीनी कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल, जांच एजेंसियां ये पता लगा रही हैं कि पिछले सालों में उसने किन-किन देशों की यात्राएं की हैं. इस दौरान पता चला है कि सौरभ शर्मा पिछले ही महीने चीन की यात्रा पर गया था.
जांच में मिली विदेशी करेंसी
बताते चले कि सौरभ शर्मा काली कमाई का लोकायुक्त और ईडी की टीम द्वारा हर एंगल से जांच किया जा रहा है. जिसमें एक एक करके सौरभ के काले कारनामे सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में अब जांच एजेंसियां यह जांच करने में जुटी हैं, कि सौरभ शर्मा हाल ही में किन किन देशों की यात्राओं पर गया है. वहां से उसका क्या कनेक्शन या इन्वेस्टमेंट है. सौरभ शर्मा के ठिकानों पर जब छापा मारा गया तो अरेरा कॉलोनी स्थित उसके मकान से यूएस, सिंगापुर समेत चार देशों की करेंसी पाई गई. जांच एजेंसियां इन विदेशी मुद्राओं के कीमत की मूल्यांकन कर रही हैं. सौरभ के इसी मकान से 10 लाख रु. कीमत वाली रोलेक्स की घड़ियां भी बरामद हुई हैं. ऐसे में अब जांच एजेंसियां ये भी जानने की कोशिश में जुट गईं हैं कि सौरभ शर्मा का किन-किन देशों में आना जाना लगा रहता था और वहां उसका क्या कनेक्शन रहा है.
दर्ज हो सकता है धोखाधड़ी का केस
गौरतलब है कि सौरभ शर्मा के खिलाफ भ्रष्ट्राचार का केस दर्ज है. वहीं, धोखाधड़ी को लेकर नौकरी भी जांच शुरू हो गई है. ग्वालियर पहुंचकर परिवहन मुख्यालय से उसकी नियुक्ति की पूरी फाइल भी मांगी है. जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति किन-किन अफसरों की सिफारिश पर हुई थी. जांच में नौकरी के लिए पेश किए झूठे शपथ पत्र भी सामने आए हैं. इसमें सौरभ शर्मा की मां की तरफ से कहा गया है कि उनके परिवार का कोई दूसरा सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है. जबकि उसका भाई सचिन शर्मा 2013 में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर वित्त विभाग में कार्यरत था.
सौरभ की मां उमा शर्मा की तरफ से दिए गए शपथ में बताया गया है कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सचिन अपने परिवार के साथ रायपुर में रहता है और उसके पास सरकारी नौकरी है. वह ग्वालियर में छोटे बेटे सौरभ शर्मा के पास रहती हैं. सौरभ ही उनकी देखभाल करता है, इसलिए सौरभ को ही पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. ऐसे में अब इन शपथपत्रों की जांच के बाद ये उसके खिलाफ गलत तरीके से नौकरी हासिल करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया जा सकता है.
जानिए क्या बोला भाई
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद भाई सचिन शर्मा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हाइड कर दिया है. सचिन शर्मा ने जी मीडिया से बिना कैमरे के बातचीत में कहा कि सौरभ शर्मा मेरा भाई है, लेकिन 2012 से ज्यादा मिलना जुलना नहीं हुआ है. हालांकि पारिवारिक कार्यक्रमों में आना जाना होता रहता है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!