Madhya Pradesh News In Hindi: भोपाल में 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए बरामद होने के मामले में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि यह सोना और पैसा उनका नहीं है. जबकि उनके वकील ने तर्क दिया कि वह तो बस एक मोहरा हैं. उनकी जान को खतरा है. अब इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं जैसे चेक पोस्ट की रसीद उनके घर कैसे पहुंची और इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: शरीर पर गहरे जख्म, बच्चे को बुरी तरह नोचा, 25 टांके लगे, आवारा कुत्ते ने फिर बनाया मासूम को निशाना


सौरभ शर्मा को जान का खतरा
दरअसल, पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने कोर्ट में अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए उनकी संपत्ति नहीं है, बाकी जो संपत्ति और नकदी मिली है उसका पूरा हिसाब देने को तैयार हैं. वहीं सौरभ के वकील ने भी कोर्ट में यह तर्क पेश किया कि जिन लोगों को उनके नाम सामने आने का डर है, उनसे सौरभ को जान का खतरा है.


खाना–पीना भी निगरानी में
लोकायुक्त ने यह तर्क दिया कि अगर सौरभ सिर्फ एक मोहरा है तो मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए सौरभ की पुलिस रिमांड आवश्यक है. कोर्ट ने सौरभ और लोकायुक्त दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया कि सौरभ को रिमांड के दौरान पूरी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा और उसे जो भी खाने-पीने की चीजें दी जाएंगी वे पहले जांच के बाद दी जाएंगी.


यह भी पढ़ें: MP में फिर लौटेगी शीतलहर! 16 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश, जानें IMD की रिपोर्ट


कल लिया गया था हिरासत में
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को मंगलवार को हिरासत में ले लिया , लोकायुक्त के डीजी की तरफ से इसकी पुष्टि की गई थी. वह पिछले 41 दिनों से फरार चल रहा था, कल उसने कोर्ट में सरेंडर का आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे आज 11 बजे का समय दिया था, जहां वह कोर्ट में हाजिर हुआ और लोकायुक्त पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!