शिवराज सिंह ने 28 पाकिस्तानी विस्थापितों को दिया भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र
शिवराज सिंह चौहान ने 45 सालों से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 28 पाकिस्तानी सिंधी विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए.
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 45 सालों से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 28 पाकिस्तानी सिंधी विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए. भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक रामेश्वर शर्मा ने सिंधी विस्थापितों को नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए. सिंधी समुदाय के ये लोग पाकिस्तान के कश्मीर और जमिलाबाद के रहने वाले थे. सिंधी विस्थापितों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंधी टोपी और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया.
यह देश आपका है- शिवराज सिंह
नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधी लोगों से कहा, 'यह देश आपका है. ये जल जंगल और जमीन आपकी है. आप हमारे भाई-बहन जैसे हैं, और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने देश में रहिए, यहां रहिए.' शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि सिंधी विस्थापित नहीं स्थापित हैं. जिस जमीन पर वे रह रहे हैं, वह जमीन अब आपकी है. इसके लिए कैबिनेट ने जरूरी नियम बना दिए हैं.
सिंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे शिवराज सिंह
बता दें कि शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने सिंधी समाज के लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी सभी समस्याओं का निवारण करेगी. उन्होंने कहा, 'हिंदू सभ्यता सिंधु नदी के किनारे विकसित हुई. किसी वजह से इन्हें सिंधु नदी किनारे को छोड़ना पड़ा तो ये कहां जाएंगे. अब ये हमारे साथ ही रहेंगे.' मुख्यमंत्री ने सभी से प्रदेश के विकास में सहभागिता बनाए रखने की अपील की.